News Nation Logo

बीटिंग रिट्रीट में सेना, अर्धसैन्य बलों और पुलिस के बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति

राजधानी का विजय चौक रविवार को बीटिंग रिट्रीट में सेना, अर्धसैन्य बलों और पुलिस के बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति का गवाह बना।

News Nation Bureau | Updated : 29 January 2017, 06:09:53 PM
विजय चौक रविवार पर बीटिंग रिट्रीट

विजय चौक रविवार पर बीटिंग रिट्रीट

1
राजधानी का विजय चौक रविवार को बीटिंग रिट्रीट में सेना, अर्धसैन्य बलों और पुलिस के बैंड की बेहतरीन प्रस्तुति का गवाह बना। इसी के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो गया। समारोह में देशभक्ति के अहसास से भरी धुनों व पश्चिमी धुनों का मिश्रण नजर आया।
'जय भारती' ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा

'जय भारती' ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा

2
सेना के बैंड द्वारा प्रस्तुत 'मेरा मुल्क, मेरा देश, मेरा यह वतन' को समारोह में मौजूद लोगों ने काफी सराहा। बेहतरीन तरीके से संयोजित मार्च पास्ट के साथ पेश किए गए 'जय भारती' ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार पारंपरिक बग्घी में पहुंचे

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार पारंपरिक बग्घी में पहुंचे

3
रविवार शाम हुए इस आयोजन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बार पारंपरिक बग्घी में पहुंचे। उनके साथ उनके 46 अंगरक्षक भी थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सेना के 16 बैंड के अलावा 16 पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल हुए

कार्यक्रम में सेना के 16 बैंड के अलावा 16 पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल हुए

4
कार्यक्रम में सेना के 16 बैंड के अलावा 16 पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल हुए। 26 से ज्यादा धुनें बजाई गईं।
रायसीना हिल की तरफ मार्च करते हुए गए बैंड

रायसीना हिल की तरफ मार्च करते हुए गए बैंड

5
कार्यक्रम के समापन के हिस्से में बैंड 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' के साथ रायसीना हिल की तरफ मार्च करते हुए गए। उनके दूर चलते चले जाने के साथ ही राष्ट्रपति भवन, नार्थ व साउथ ब्लाक, संसद भवन परिसर और आसपास के भवन रोशनी में नहा उठे।