News Nation Logo

Republic Day 2020: जब राजपथ पर थलसेना ने किया शक्ति प्रदर्शन

आज यानी 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर राजपथ पर परेड जारी है

News Nation Bureau | Updated : 26 January 2020, 10:56:33 AM
फोटो- ANI

फोटो- ANI

1

आज यानी 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर राजपथ पर परेड जारी है. इस दौरान भारतीय सेना के युद्धक टैंक T-90 भीष्म को पेश किया गया. परेड का नेतृत्व  86 आर्मर्ड रेजिमेंट के कैप्टन सन्नी चहर ने किया

फोटो- ANI

फोटो- ANI

2

वहीं परेड के दौरान K 9 वज्र टी टैंक को भी दिखाया गया. परेड के दौरान इसकी कमांड 269 मीडियम रेजीमेंट के कैप्टन अभिनव साहू के हाथों में रही

फोटो- ANI

फोटो- ANI

3

परेड के दौरान राजपथ पर  एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर- वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड रुद्र और 2 एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर भी दिखे. ये यहां डायमंड फार्मेशन में परेड में शामिल हुए. 

फोटो- ANI

फोटो- ANI

4

परेड के दौरान सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट ने भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. परेड का नेतृत्व सिख लाइट इन्फैंट्री की छठी बटालियन की मेजर अंजुम गोरका ने किया.  रेजिमेंट का आदर्श वाक्य 'डीग तेग फतेह' है और War Cry -'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल'  है.

फोटो- ANI

फोटो- ANI

5

इसके अलावा परेड में कॉर्प्स ऑफ सिग्न ल की टुकड़ी भी शामिल हुई. इसकी  अगुवाई चौथी पीढ़ी की सेना अधिकारी कैप्टन तान्या शेरगिल ने की.