News Nation Logo

PHOTOS: अमेरिका, पुर्तगाल, नैदरलैंड्स का दौरा कर भारत लौटे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तीन देशों की यात्रा खत्म कर भारत लौटे। मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नैदरलैंड्स के दौरे पर थे। जिसके लिए 24 जून को रवाना हुए थे। तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम था। मोदी ने अमेरिका, पुर्तगाल और नीदरलैंड में एक के बाद एक 33 कार्यक्रमों और मीटिंग में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव पुर्तगाल था, जहां उनके समकक्ष एंटोनियो कोस्टा ने शानदार स्वागत किया। मोदी के लिए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुजराती भोजन परोसा। गोवा मूल के कोस्टा और मोदी ने शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक से पहले आयोजित भोज में हिस्सा लिया।

News Nation Bureau | Updated : 28 June 2017, 04:06:57 AM
अमेरिका, पुर्तगाल, नैदरलैंड्स का दौरा कर भारत लौटे पीएम मोदी

अमेरिका, पुर्तगाल, नैदरलैंड्स का दौरा कर भारत लौटे पीएम मोदी

1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तीन देशों की यात्रा खत्म कर भारत लौटे। मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नैदरलैंड्स के दौरे पर थे। जिसके लिए 24 जून को रवाना हुए थे। तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी व्यस्त कार्यक्रम था। मोदी ने अमेरिका, पुर्तगाल और नीदरलैंड में एक के बाद एक 33 कार्यक्रमों और मीटिंग में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव पुर्तगाल था, जहां उनके समकक्ष एंटोनियो कोस्टा ने शानदार स्वागत किया। मोदी के लिए पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुजराती भोजन परोसा। गोवा मूल के कोस्टा और मोदी ने शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक से पहले आयोजित भोज में हिस्सा लिया।
पीएम मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

पीएम मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा

2
मोदी और पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त रूप से भारत-पुर्तगाल अंतर्राष्ट्रीय स्टार्ट-अप हब का उद्घाटन किया। द्विपक्षीय वार्ता के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा कि गोवा मूल के पुर्तगाली प्रधानमंत्री कोस्टा की इसी वर्ष जनवरी में भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में गतिशीलता आई है। मोदी ने कहा कि भारत और पुर्तगाल आतंकवाद और धार्मिक चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पुर्तगाल में मंदिर में आरती की उनके साथ एंटोनियो कोस्टा भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय लोगों को भी संबोधित किया।
मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा पड़ाव अमेरिका था। जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह मोदी-ट्रंप के बीच पहली मुलाकात थी। ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद मोदी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करना हमारे सहयोग का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।' मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने कट्टरपंथ, चरमपंथ और आतंकवाद जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने समुद्री व्यापार तथा सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई है।
डोनाल्ड ट्रंप  मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आए

डोनाल्ड ट्रंप मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आए

4
रक्षा, आतंकवाद, आर्थिक सहयोग से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने सच्चे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से मिलते देखा गया। ट्रंप ने मोदी के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी और वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आए।
मोदी ने ट्रंप को डाक टिकट दिया

मोदी ने ट्रंप को डाक टिकट दिया

5
मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को कई तोहफे दिए, जिनमें पारंपरिक व हाथों से बने चांदी के ब्रेसलेट तथा हाथों से बुनी जम्मू एवं कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की शॉलें शामिल हैं। ट्रंप व उनकी पत्नी के साथ आमने-सामने की पहली मुलाकात के दौरान मोदी ने ट्रंप को वह डाक टिकट भी दिया, जिसे भारत ने 52 वर्ष पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की 52वीं बरसी के मौके पर जारी किया था।
ट्रंप ने खुद मोदी को राष्ट्रपति आवास का भ्रमण कराया

ट्रंप ने खुद मोदी को राष्ट्रपति आवास का भ्रमण कराया

6
बाद में ट्रंप ने खुद मोदी को राष्ट्रपति आवास का भ्रमण कराया, जिसमें उन्होंने उन्हें लिंकन का बेडरूम, लिंकन के मशहूर 'गेटिस्बर्ग संबोधन' की प्रति तथा वह डेस्क दिखाया, जिस पर लिंकन ने इसे लिखा था। ट्रंप ने कहा कि मोदी की मेजबानी करना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है, जो एक 'महान प्रधानमंत्री हैं।' उन्होंने संयुक्त बयान जारी करते वक्त मजाकिया लहजे में कहा कि वह और मोदी दोनों ही सोशल मीडिया में वर्ल्ड लीडर हैं। मोदी ने इस साल के अंत में होने वाले 'उद्यमिता शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति की बेटी तथा सलाहकार इवांका ट्रंप को भारत आने का न्यौता दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रुट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रुट

7
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के बाद नैदरलैंड्स पहुंचे। भारत-नैदरलैंड्स ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डच प्रधानमंत्री मार्क रुट के बीच बैठक के बाद जल समझौते को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) सहित तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए। नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट के साथ यहां जारी एक संयुक्त बयान में मोदी ने कहा कि भारतीय प्रवासी दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क का माध्यम व सेतु हैं। मोदी ने कहा, 'पिछले तीन वर्षो के दौरान, नीदरलैंड्स तीसरे सबसे बड़े प्रत्यक्ष विदेशी निवेशकर्ता के रूप में उभरा है। यह आर्थिक विकास के लिए हमारी जरूरतों तथा प्राथमिकताओं का एक स्वाभाविक भागीदार है।'
नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने मोदी को गिफ्ट में साइकिल दिया।

नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने मोदी को गिफ्ट में साइकिल दिया।

8
नैदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट ने मोदी को गिफ्ट में साइकिल दिया। जिसपर बैठकर मोदी पोज देते दिखे।