News Nation Logo

ऐसी दिखती है चालक रहित मैजेंटा लाइन मेट्रो, 25 को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को नोएडा बॉटेनिकल लाइन से कालकाजी तक (मैजेंटा लाइन) मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद इस लाइन को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा

News Nation Bureau | Updated : 23 December 2017, 06:13:48 AM
ऐसी दिखती है चालक रहित मैजेंटा लाइन मेट्रो (फोटो-IANS)

ऐसी दिखती है चालक रहित मैजेंटा लाइन मेट्रो (फोटो-IANS)

1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को नोएडा बॉटेनिकल लाइन से कालकाजी तक (मैजेंटा लाइन) मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद इस लाइन को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। मैजेंटा लाइन के अंतर्गत इस खंड में बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी होगी।
ऐसी दिखती है चालक रहित मैजेंटा लाइन मेट्रो (फोटो-IANS)

ऐसी दिखती है चालक रहित मैजेंटा लाइन मेट्रो (फोटो-IANS)

2
मेट्रो की इस विस्तारित लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिसके बाद कालकाजी मंदिर के जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी।