News Nation Logo

फोटो में देखें लालू यादव और उनके कुनबे के खिलाफ घोटालों की लंबी सूची

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पहले से ही चारा घोटाले में आरोपी हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पहले से ही चारा घोटाले में आरोपी हैं।

News Nation Bureau | Updated : 10 July 2017, 12:27:58 PM
लालू यादव (फाइल फोटो)

लालू यादव (फाइल फोटो)

1
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव पहले से ही चारा घोटाले में आरोपी हैं। अब घोटालों की जद में उनका पूरा परिवार आ गया है। 1990 से 97 के दौरान हुए चारा घोटाले में बिहार सरकार के राजस्व में 1000 करोड़ की भारी गड़बड़ी की गई।
लालू यादव के पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कार्रवाई हुई है

लालू यादव के पूरे परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कार्रवाई हुई है

2
30 सितंबर 2013 को 44 अन्य के साथ सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया। 2014 में रांची हाईकोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला मामले में लंबित चार मामलों को खत्म कर दिया।
लालू यादव (फाइल फोटो)

लालू यादव (फाइल फोटो)

3
सुप्रीम कोर्ट ने 8 मई 2017 को चारा घोटाला केस को दोबारा खोल दिया। कोर्ट ने लालू के साथ चार अन्य के खिलाफ अलग से ट्रायल चलाए जाने का आदेश दिया है।
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव

4
लालू यादव के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर 80 लाख रुपये के मिट्टी घोटाले का आरोप लगा है। पटना में बन रहे एक मॉल की मिट्टी को संजय गांधी जैविक उद्यान को सप्लाई करने का आरोप है। पटना जू वन एवं पर्यावरण विभाग के तहत आता है, जिसका प्रभार तेजप्रताप यादव के पास है।
तेज प्रताप के पास बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार है।

तेज प्रताप के पास बिहार के स्वास्थ्य मंत्रालय का भी प्रभार है।

5
तेज प्रताप यादव पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पटना में पेट्रोल पंप लेने का भी आरोप है। बीपीसीएल ने इस पेट्रोल पंप के आवंटन को रद्द कर दिया था, जिस पर पटना की स्थानीय अदालत रोक लगा चुकी है।
लालू यादव के छोटे बेटे  तेजस्वी यादव (फोटो: ट्विटर)

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (फोटो: ट्विटर)

6
तेजस्वी यादव बिहार के उप-मुख्यमंत्री हैं। तेजस्वी के खिलाफ आयकर विभाग ने आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज किया है। बतौर रेल मंत्री लालू यादव के कार्यकाल में रेलवे के टेंडर में हेरा-फेरी के मामले में आयकर विभाग ने तेजस्वी यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
राबड़ी देवी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री भी हैँ

राबड़ी देवी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री भी हैँ

7
होटल देने के बदले में मॉल की जमीन लेने के आरोप में आयकर विभाग ने लालू की पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ एफआईआर किया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मॉल की जमीन के साथ होटल को भी जब्त कर सकता है।
मीसा भारती (फाइल फोटो)

मीसा भारती (फाइल फोटो)

8
लालू यादव की बेटी मीसा भारती शेल कंपनियों के जरिये काले धन को सफेद किए जाने के मामले में आरोपी है। 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेनामी संपत्ति के मामले में मीसा भारती जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।
मीसा भारती राज्यसभा सांसद भी हैैं

मीसा भारती राज्यसभा सांसद भी हैैं

9
मीसा पर शेल कंपनियों के डायरेक्टर होने का आरोप है, जिसकी मदद से काले धन को सफेद किया जाता है।