News Nation Logo

देखें, बर्फ से ढके भगवान शिव के धाम केदारनाथ की अद्भुत तस्वीरें

देखें भगवान शिव के धाम कहे जाने वाले कैदारनाथ की तस्वीरें. बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद से धाम में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. आम तौर पर दिसंबर प्रथम सप्ताह या फिर नवंबर अंतिम सप्ताह में ही केदारनाथ में बर्फबारी गिरने का सिलसिला शुरू होता था, लेकिन इस वर्ष सीजन से पहले ही केदारनाथ की पहाड़ियों पर बर्फ जमनी शुरू हो गई थी.

News Nation Bureau | Updated : 29 December 2018, 02:12:28 PM
बर्फ की चादर में समाया भगवान शिव का केदारनाथ धाम

बर्फ की चादर में समाया भगवान शिव का केदारनाथ धाम

1
यहां पारा रात के समय माइनस 10 तक पहुंच जाता है.
केदारनाथ में इस साल समय से  पहले ही मौसम की बर्फवारी शुरू हो गई थी. जिससे सर्दी बहुत बढ़ गई है.

केदारनाथ में इस साल समय से पहले ही मौसम की बर्फवारी शुरू हो गई थी. जिससे सर्दी बहुत बढ़ गई है.

2
साथ ही इस साल समय से पहले ही केदारनाथ की पहाड़ियों पर पानी जमना शुरू हो गया था.
बर्फ की मोटी परत में केदारनाथ का यह दृश्य अदभुत छटा बिखेरता है.

बर्फ की मोटी परत में केदारनाथ का यह दृश्य अदभुत छटा बिखेरता है.

3
इस दृश्य को देखने के बाद लगता है जैसे प्रकृति की सफेद चादर ने पूरे केदारनाथ को अपने आगोश में ले लिया है.