News Nation Logo
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

ओखी तूफान ने भारत में मचाई तबाही, अब तक 8 मरे

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओखी साइक्लोन के कारण अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ओखी साइक्लोन के चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 140 किमी की दूरी पर है। ओखी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। दो कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।

News Nation Bureau | Updated : 01 December 2017, 02:03:26 PM
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

1
श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओखी साइक्लोन के कारण अब तक सात लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। भारतीय मौसम विभाग ने ओखी साइक्लोन के चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 140 किमी की दूरी पर है। ओखी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। दो कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

2
तमिलनाडु के कन्याकुमारी, कुड्डालोर, श्रीवैकुंठम, तूतीकोरिन, रामेश्वरम, रामनाथपुरम, टोंडी, नागरकोइल, कोविलपट्टी, पंबन, तिरुनेलवेली, विरुधुनगर, तंजावुर, तिरुवल्लुर, पुदूकोट्टई, तिरुवनन्तपुरम, अलपुझा, कोलम, कोची और कोट्टायम में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

3
मौसम विभाग की माने तो कन्याकुमारी के इलाके में बना दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर रुख कर चुका है।
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

4
एएनआई के मुताबिक 'ओखी' तूफान के कारण त्रिवेंद्रम में भारी बारिश जारी है। यहां करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है।
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

5
ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिरने के बाद कोल्लम में एक व्यक्ति के मौत की खबर है। विझिंजम में एक घर के ऊपर पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई है।
'ओखी' तूफान

'ओखी' तूफान

6
'ओखी' से निपटने के लिए कोच्चि में नेवी के 5 शिप, तूतीकोरिन और लक्षद्वीप में 2-2 शिप तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एयरक्राफ्ट भी तैयार रखा गया है।