News Nation Logo

गुजरात में फिर खिलेगा 'कमल', कांग्रेस के 'हाथ' से दूर होगी सत्ता

गुजरात चुनाव को लेकर न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी जहां स्पष्ट बहुमत के साथ 135 से 139 सीटों पर कब्जा जमा सकती है।

News Nation Bureau | Updated : 14 December 2017, 11:00:32 PM
एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

1
गुजरात चुनाव को लेकर न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी जहां स्पष्ट बहुमत के साथ 135 से 139 सीटों पर कब्जा जमा सकती है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ 42 से 46 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। तस्वीरों के माध्यम से देखें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी का जादू चलेगा और कौन नाकामयाब रहेगा।
एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

2
गुजरात पहले सीएम की पहली पसंद राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपानी है। 36 प्रतिशत लोग विजय रुपानी को बेहतर पसंद मानते है वही चार प्रतिशत लोग उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल को सीएम बनते हुए देखना चाहते है।
एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

3
गुजरात में सबसे अहम मुद्दा विकास का है। 38 प्रतिशत लोग विकास को महत्वपूर्ण मुद्दा मानते है। 12 प्रतिशत महंगाई को, दस प्रतिशत बेरोजगारी और दस प्रतिशत नोटबंदी को अहम मुद्दा मानते है।
एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

4
एग्जिट पोल में सामने आया है कि गुजरात चुनाव में भ्रष्टाचार अहम मुद्दा है और इसके बाद GST है।
एग्जिट पोल

एग्जिट पोल

5
गुजरात में किसकी होगी सरकार ? हार्दिक पटेल, अल्पेश और जिग्नेश की तिकड़ी से कांग्रेस को 49 प्रतिष्ठा फायदा मिलने का अनुमान है और वहीं दूसरी तरफ 37 प्रतिशत नुकसान के भी आसार है।