News Nation Logo

उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वैंकेया नायडू ने भरा पर्चा, जानें अन्य 10 बड़ी खबरें

nda candidate vainkaiah naidu nomination to para athlete amit kumar saroha top 10 news see in pics

News Nation Bureau | Updated : 18 July 2017, 10:59:00 AM
उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वैंकेया नायडू ने पर्चा भरा, मोदी-शाह भी है संग मौजूद

उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए वैंकेया नायडू ने पर्चा भरा, मोदी-शाह भी है संग मौजूद

1
उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार वैंकेया नायडू ने आज नामांकन के लिए पर्चा भर दिया है। उनके साथ बीजेपी के अन्य सांसद और मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी भी मौजूद हैं।
यूपी विधानसभा में मिला सफेद पाउडर PTEN विस्फोटक ही था

यूपी विधानसभा में मिला सफेद पाउडर PTEN विस्फोटक ही था

2
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले विस्फोटक पर मीडिया द्वारा सवाल खड़ा किये जाने के बाद राज्य के मुख्य गृह सचिव ने सफाई दी है। गृह सचिव ने कहा कि विस्फोटक को आगरा स्थित लैब में भेजा ही नहीं गया था। आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आगरा स्थित लैब की जांच में पता चला है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिला सफेद रंग का पाउडर विस्फोटक नहीं था। मुख्य गृह सचिव ने कहा, 'मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि विधानसभा में पाया गया पदार्थ एफएसएल आगरा में टेस्ट करने पर PTEN नहीं निकला। यह साफ किया जाता है कि आगरा में टेस्टिंग के लिए कोई पदार्थ नहीं भेजा गया था क्योंकि उनके पास टेस्ट करने के लिए पर्याप्त मशीनें, आदि नहीं हैं।'
मानसून सत्र: दूसरा दिन आज, 'मोदी' सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

मानसून सत्र: दूसरा दिन आज, 'मोदी' सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

3
संसद के मानसून सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। संसद के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। मोदी सरकार को कई मुद्दों पर विपक्ष की नाराज़गी का रुख देखने को मिल सकता है। सोमवार को संसद में मानसून सत्र का पहला दिन था लेकिन पहले दिन राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग और अमरनाथ यात्रा और पूर्व एमपी के निधन पर श्रद्धांजलि के बाद संसद सत्र को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की जवाबी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने पुंछ में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत की जवाबी कार्रवाई

4
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसके बाद से भारतीय जवानों का जवाबी कार्रवाई जारी है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब 6:20 बजे पुंछ के मेंढर सेक्टर में फायरिंग शुरू की। आपको बता दें की सोमवार को पाकिस्तानी की ओर से गोलीबारी में एक जवान और पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी। जिसके बाद से भारत-पाक के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों की सेनाओं ने एकदूसरे को किसी तरह की सैन्य कार्यवाही की दशा में मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी है।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

5
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पुलिस ने तीन को पकड़ लिया है। मोहम्मद शमी ने आरोप लगाया है कि चारों ने उनको गाली दी ,उनकी बिल्डिंग के गार्ड को पीटा भी और घर पर हमला करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के काटजू नगर में भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया। ये घटना शनिवार रात को हुई जब मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ कहीं से गाड़ी में घर लौट रहे थे।
मानसून सत्र के बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल संभव

मानसून सत्र के बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल संभव

6
केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकती है। बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में संसद के मानसून सत्र के बाद फेरबदल किया जा सकता है और कैबिनेट में नए चेहरे को जगह दी जा सकती है। आपको बता दें की की मोदी सरकार में चार अहम मंत्रालय रक्षा, पर्यावरण, सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय में कोई पूर्णकालिक मंत्री नहीं है। सूचना एवं प्रसारण और शहरी विकास मंत्रालय वेंकैया नायडू को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सोमवार को खाली हुआ है।
बिजली चोरी रोकने की कोशिश में एक अधिकारी की मौत

बिजली चोरी रोकने की कोशिश में एक अधिकारी की मौत

7
दिल्ली के जफरपुर कलां इलाके में भीड़ ने बिजली चोरी रोकने गये बीएसईएस के एक दल पर हमला कर दिया जिसमें एक युवा इंजीनियर की मौत हो गई। इस मौके पर दिल्ली पुलिस भी मौजूद थी। बिजली वितरण कंपनियों (डिसकॉम) के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा, 'पहले झुलझुली गांव (पश्चिमी दिल्ली) में जांच टीम पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया, जिससे उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। जब टीम सदस्य वापस लौट रहे थे तो बाइक पर सवार गुंडों ने उनका पीछा किया। इस भगदड़ में दल की कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और कार सवार सभी पांच लोग घायल हो गए।' बयान में कहा गया, 'उनमें से एक युवा इंजीनियर की बाद में गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।'
ऑफिस में काम के घंटे लंबे होने से पड़ सकता है दिल का दौरा

ऑफिस में काम के घंटे लंबे होने से पड़ सकता है दिल का दौरा

8
काम के घंटे लंबे होने से दिल की धड़कन के अनियमित होने का जोखिम हो सकता है। इस अवस्था को 'आट्रियल फाइब्रलेशन' कहते हैं। यह स्ट्रोक व हार्ट फेल्योर को बढ़ाने का काम करता है। शोध में पता चला है कि ऐसे लोग जो सप्ताह में 35 से 40 घंटे काम करते हैं, उनकी तुलना में 55 घंटे काम करने वालों में आट्रियल फाइब्रलेशन के होने की संभावना करीब 40 फीसदी होती है।
नोकिया-8 का इंतजार खत्म, 31 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

नोकिया-8 का इंतजार खत्म, 31 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

9
नोकिया जल्द ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया-8 को लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले भी कई बार फोन के बारे में अफवाहें आ चुकी है, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक नोकिया-8 स्मार्टफोन 31 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। जर्मनी की वेबसाइट विनफ्यूचर के जरिये स्मार्टफोन की कीमत के अलावा उसकी खूबियों का भी पता चला है।
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने भारत को दिलाया रजत पदक

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने भारत को दिलाया रजत पदक

10
भारत के दिव्यांग अमित कुमार सरोहा ने सोमवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग के क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में रजत पदक जीता। सरोहा ने 30.25 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। यह दूरी उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में हासिल की। अपने इस प्रयास में हरियाणा के सरोहा ने नया एशियाई रिकॉर्ड भी बना डाला।