News Nation Logo

तस्वीरों में देखें लोअर परेल के कमला मिल में लगी आग के तांडव के बाद का नजारा

mumbai lower parel massive fire broke out in kamala mills see pictures

News Nation Bureau | Updated : 29 December 2017, 12:25:56 PM
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

1
मुंबई के लोअर परेल इलाके में देर रात भीषण आग लग गई। आग कमला मिल कंपाउंड स्थित लंदन टैक्सी बार के टॉप फ्लोर पर लगी जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

2
आग के कारण लंदन टैक्सी का टेरेस बार लगभग पूरी तरह खाक हो गया। इस भीषण आग की जानकारी मिलते ही 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

3
एन एम जोशी पुलिस थाने ने मोजो रेस्तरां के मालिक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

4
इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। रने वालों में 12 महिलाएं और 3 पुरुष बताए जा रहे हैं। घायलों में अधिकांश होटल लंदन टैक्सी के स्टाफ बताए जा रहे हैं।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

5
इन तस्वीरों के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयानक थी। आग के कारण सब जल के खाक हो गया है और जगह-जगह जला हुआ मलबा और समान बिखरा हुआ है। इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी खतरनाक और भयानक थी।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

6
आग की चपेट में आई ईमारत में कई चैनलों के दफ्तर थे। आग लगने के कारण चैनल ब्रॉडकास्ट में मुश्किलें आई जो कि तस्वीरों में देखा जा सकता है। लोअर परेल मुंबई की सबसे लोकप्रिय जगहों में एक है। जहां पर 24 घंटे ऑफिस खुले रहते हैं।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

7
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मुंबई में घटी इस घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
कमला मिल कंपाउंड (ANI)

कमला मिल कंपाउंड (ANI)

8
इस घटना में कई लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने गईं 29 साल की खुशबू भी मौत के मुंह में समा गई।