News Nation Logo

Modi Budget 2.0: न्यूज नेशन के खास कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने क्या कुछ कहा, जानें इन तस्वीरों में

बजट की बारीकियों को समझने-समझाने के लिए आज शनिवार को न्‍यूज नेशन पर देश की सबसे बड़ी चर्चा रही है. पहले सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री परि नीतिन गडकरी के साथ चर्चा की गई

News Nation Bureau | Updated : 06 July 2019, 11:10:37 AM
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

1
बजट की बारीकियों को समझने-समझाने के लिए आज शनिवार को न्‍यूज नेशन पर देश की सबसे बड़ी चर्चा रही है. पहले सत्र में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के साथ चर्चा की गई
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

2
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा, ये 350 लाख करोड़ की इकोनॉमी होगी, मोदी जी के नेतृत्‍व में हमारी इकोनॉमी दोगुनी हुई है. हमने 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी करने का लक्ष्य रखा है. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में 100 लाख करोड़ रुपये लगाने की हमारी कोशिश होगी.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

3
नितिन गडकरी ने बताया कि वो अब इलेक्‍ट्रिक वाहनों पर छूट देने जा रहे हैं. अब इलेक्‍ट्रिक वाइक और टैक्‍सी बनेंगी. आने वाले समय में यह बड़ी इंडस्‍ट्री बनेगी
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

4
नितिन गडकरी ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, हम हर दिन 135 गांवों को सड़क से जोड़ रहे हैं. अभी हम ग्रीन नेशनल हाइवे पर काम कर रहे हैं. नए रूट से दिल्‍ली मुंबई की दूरी 135 किलोमीटर की दूरी कम होगी. हम नए-नए रोड बना रहे हैं. एक लाख 25 हजार किलोमीटर नए रोड बनाने का टारगेट है. गंगा में माल आना-जाना शुरू हो गया है. ब्रह्मपुत्र पर भी काम चल रहा है
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

5
नितिन गडकरी ने बताया , हम अलग-अलग ग्रीन हाइवे बना रहे हैं. दिल्‍ली से कटरा की दूरी कम हो रही है. मेरठ से दिल्‍ली की दूरी कम हो गई है. इस ग्रिड से शहरों में जाम कम लगेंगे, हादसे कम होंगे.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

6
नितिन गडकरी ने बताया , हम अलग-अलग ग्रीन हाइवे बना रहे हैं. दिल्‍ली से कटरा की दूरी कम हो रही है. मेरठ से दिल्‍ली की दूरी कम हो गई है. इस ग्रिड से शहरों में जाम कम लगेंगे, हादसे कम होंगे.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

7
वहीं जब नितिन गडकरी से पूछा गया कि इस बजट में गंगा सफाई का जिक्र क्यों नहीं है तो उन्होंने बताया कि गंगा सफाई के लिए 20 हजार करोड़ रुपये अभी सरप्‍लस है. हम गंगा में काम नहीं कर रहे हैं, हम नदी , नाले साफ कर रहे हैं, ताकि वह गंगा में न जाए. अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं. 30 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. इसी कारण कुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और स्‍नान किया और एक तरह से गंगा के साफ होने का सर्टिफिकेट दे दिया. जल्‍द ही गंगा अविरल और स्‍वच्‍छ होगी, इसका सपना जल्‍द साकार होगा