News Nation Logo

Modi Budget 2.0: न्यूज नेशन के खास कार्यक्रम में रोजगार से लेकर भ्रष्टाचारियों तक, क्या बोले अनुराग ठाकुर, जानें इस तस्वीरों में

बजट की बारीकियों को समझने-समझाने के लिए आज शनिवार को न्‍यूज नेशन पर देश की सबसे बड़ी चर्चा रही है. दूसरे सत्र में वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ चर्चा की गई

News Nation Bureau | Updated : 06 July 2019, 11:45:47 AM
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

1
बजट की बारीकियों को समझने-समझाने के लिए आज शनिवार को न्‍यूज नेशन पर देश की सबसे बड़ी चर्चा रही है. दूसरे सत्र में वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर के साथ चर्चा की गई
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

2
इस दौरान उन्होंने अनुराग ठाकुर ने कहा, अंग्रेज चले गए, उनकी सोच को भी चले जाना चाहिए. 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की बात कही गई है, यह बड़ी छलांग होगी. भारत बड़ी छलांग लगाए, उस दिशा की ओर हम भारत को ले जाने वाले हैं.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

3
क्‍या बजट नई बोतल में पुरानी शराब है? इस सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 5 लाख रुपये की आय तक आपको इनकम टैक्‍स नहीं देना होगा. 45 लाख रुपये होमलोन पर आपको साढ़े तीन लाख की छूट मिलेगी, इसी तरह गाड़ी खरीदने पर छूट मिलेगी. समाज के हर वर्ग के लिए हमने काम किया है. स्‍टार्ट अप के लिए हमने काम किया है. युवाओं को बहुत बड़ी राहत दी है, इसी तरह महिलाओं को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्‍हें मुद्रा योजना में एक लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. एमएसएमई के लिए भी घोषणाएं की गई हैं.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

4
अनुराग ठाकुर ने कहा, गांव में रहने वालों को मुद्रा से जोड़ा गया है, उन्‍हें व्‍यापार को बढ़ाने व स्‍टार्ट अप के लिए बूस्‍ट किया गया है. एमएसएमई में व्‍यापार को लाभ मिलने वाला है. बीमा में 100 प्रतिशत एफडीआई की घोषणा की गई है. मेक इन इंडिया पर काम किया जा रहा है
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

5
सरकारी नौकरियां में जगहों को भरने में क्‍या दिक्‍कतें हैं? इस पर अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया, नौकरियों को भरने में दिक्‍कतें नहीं हैं. दुनिया बहुत तेजी से बदली हैं. ई-कॉमर्स पहले नहीं था, स्‍टार्ट अप नहीं था. हमारे लिए नई चुनौतियां भी हैं और नए अवसर भी हैं. संगठित क्षेत्र बहुत छोटा है और असंगठित क्षेत्र बहुत बड़ा है. जब हम 100 लाख करोड़ निवेश की बात करते हैं तो उसमें रोजगार आएंगे ही. गरीबों को मकान बनाकर दिए जाएंगे, उसमें रोजगार आएंगे
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

6
अनुराग ठाकुर ने कहा, हमने काफी सुधार किया है. बैंकों के एनपीए में कमी आई है. यह सब मोदी सरकार में हुआ है. अब बैंकों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

7
अनुराग ठाकुर ने कहा, भ्रष्‍ट इनकम टैक्‍स अफसरों को हमने रिटायर किया है, भगोड़ों के खिलाफ हमने कानून बनाए हैं. जब ये लोग अपने पदों पर थे तो रेग्‍युलेटर भी यही थे. लोकतंत्र में आलोचना सभी का अधिकार है
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

8
वित्‍त राज्‍यमंत्री ने कहा, पिछले साल अक्‍टूबर में दिल्‍ली में 85 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल था, लेकिन अब दाम बढ़ने के बाद भी 73 रुपये प्रति लीटर है. जब पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे थे तब बीजेपी शासित राज्‍यों में दाम कम किए गए थे. जो एक्‍साइज टैक्‍स बढ़ाए गए हैं, उनका इस्‍तेमाल देश के आधारभूत ढांचों में खर्च किया जाता है
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

9
उन्होंने कहा, साढ़े 3 करोड़ लोग टैक्‍स देते थे पहले, अब दोगुने लोग टैक्‍स देते हैं. जीएसटी लागू करना संभव नहीं था, लेकिन हमने दो साल से कम समय में जीएसटी लागू करके दिखाया. जीएसटी से पहले लोग 31 प्रतिशत तक टैक्‍स देते थे, अब 18 प्रतिशत अधिकतम टैक्‍स देते हैं. पहले से अधिक व्‍यापारी अब टैक्‍स दे रहे हैं
वीडियो ग्रैब

वीडियो ग्रैब

10
मनरेगा, समाज कल्‍याण में आपने खर्च क्‍यों घटाया है? इस पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा, हर विभाग को पहले से अधिक पैसा दिया गया है. सोशल सेक्‍टर स्‍कीम में भी रुपये बढ़ाए गए हैं. सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के लिए तकनीक का सहारा लिया है. जो लोग कई माध्‍यम से पैसे उठा रहे थे, वे लोग अब एक ही जगह से पैसे उठाएंगे. मनरेगा की बात करें तो हमने 40 हजार करोड़ से 55 हजार करोड़ रुपये तक इसका फंड कर दिया है