News Nation Logo

Lok Sabha Polls 2019 Phase 4: दिव्यांग समेत बुजुर्गो में दिखा वोटिंग का उत्साह

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

News Nation Bureau | Updated : 29 April 2019, 04:48:36 PM
Phase 4 Polling

Phase 4 Polling

1
लोकसभा चुनावों के चौथे चरण (Phase 4 Polling) में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, यूपी के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा की डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में महाराष्ट्र (Maharashtra) की 17, राजस्थान (Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) की 13-13, पश्चिम बंगाल (West Bengal) की आठ, मध्य प्रदेश और ओडिशा (Odisha) की छह-छह, बिहार (Bihar) की पांच और झारखंड (Jharkhand) की तीन सीटों पर वोटिंग चल रही है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की अनंतनाग सीट पर भी मतदाता नेताओं की किस्मत तय करेंगे.
Phase 4 Polling (Jharkhand)

Phase 4 Polling (Jharkhand)

2
झारखंड का नक्सल प्रभावित इलाता पालामू निर्वाचन क्षेत्र जागोडीह क्षेत्र में पहली बार वो मतदान हुआ है.
Phase 4 Polling- Jammu and kashmir (फोटो-Ani)

Phase 4 Polling- Jammu and kashmir (फोटो-Ani)

3
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में शांति से वोटिंग किया गया.
Phase 4 Polling- Mumbai (फोटो-ANI)

Phase 4 Polling- Mumbai (फोटो-ANI)

4
मुंबई के माहिम में शारीरिक रूप से अक्षम महिला को उसका परिवार वोट डालने के लिए लाते हुए.
Phase 4 Polling0-MP (फोटो-ANI)

Phase 4 Polling0-MP (फोटो-ANI)

5
लोकसभा चुनाव में मतदान करने से बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे. एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मध्यप्रदेश के शहडोल में पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया.
Phase 4 Polling-Jhansi (फोटो-ANI)

Phase 4 Polling-Jhansi (फोटो-ANI)

6
एमपी के झांसी में वोट डालने के लिए दिव्यांग भी पहुंचे. जहां पोलिंग बूथ पर उनकी मदद के लिए मतदान कर्मी मौजूद रहे.