News Nation Logo

कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री की ली शपथ, समारोह में दिखी विपक्षी एकता की झलक

जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक एक वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी विरोधी पार्टियों के नेता एक मंच पर दिखे।

News Nation Bureau | Updated : 23 May 2018, 11:42:06 PM
एच.डी. कुमारस्वामी (IANS)

एच.डी. कुमारस्वामी (IANS)

1
जनता दल (सेकुलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसमें 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक एक वर्ष पहले भारतीय जनता पार्टी विरोधी पार्टियों के नेता एक मंच पर दिखे।
शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

2
शपथ ग्रहण समारोह विधानसौध के अग्र प्रांगण में आयोजित हुआ, जहां संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद यादव, बहुजन समाज पार्टी(बीएसपी) प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू दिखे।
शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

3
इसके साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा सांसद डी.राजा, राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के बीच गर्मजोशी का दुर्लभ दृश्य देखने को मिला।
शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

4
जेडी(एस) और कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा नेताओं का उत्साह बढ़ाने के बीच राज्यपाल वजुभाई वाला ने कुमारस्वामी और उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दोनों ने कन्नड़ में शपथ लिया।
शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

5
चुनाव में 78 सीटें हासिल करने वाली कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए जेडी(एस) के साथ चुनाव बाद गठबंधन किया। जेडी(एस) को यहां 37 सीटों पर जीत मिली है। गठबंधन में बीएसपी का विधायक, एक स्वतंत्र विधायक, एक स्थानीय पार्टी का विधायक भी शामिल हैं। कुमारस्वामी 2006 में बीजेपी के समर्थन से पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। वह राज्य के 25वें मुख्यमंत्री बने हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा (IANS)

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा (IANS)

6
शपथ ग्रहण समारोह के लिए तय समय अपराह्न् साढ़े चार बजे से कुछ देर पहले पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा पहुंचे और उसके बाद कई पार्टियों के नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी समारोह स्थल पर पहुंचे।
शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

शपथ ग्रहण समारोह (IANS)

7
सोनिया और राहुल गांधी साथ आए थे और दोनों को उत्साहपूर्वक मायावती से बातचीत करते हुए देखा गया। उसके बाद ममता बनर्जी मायावती के पास आईं और बाद में नेताओं ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ फोटो खिंचवाई।