News Nation Logo

श्रीनगर में बीएसएफ शिविर पर जैश-ए-मोहम्मद ने किया हमला, देखें तस्वीरें

jammu kashmir terrorists attack BSF camp srinagar airport see in pictures

News Nation Bureau | Updated : 03 October 2017, 05:15:39 PM
बीएसएफ (PTI)

बीएसएफ (PTI)

1
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास आतंकवादियों ने सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक शिविर पर आत्मघाती हमला किया।
जैश-ए-मुहम्मद (PTI)

जैश-ए-मुहम्मद (PTI)

2
इस हमले के बाद जम्मू -कश्मीर पुलिस ने कहा कि बीएसएफ शिविर पर जिन आतंकवादियों ने हमला किया वे जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। पुलिस ने कहा कि जब तक पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है इस तरह के हमले होते रहेंगे।
कश्मीर घाटी (PTI)

कश्मीर घाटी (PTI)

3
पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि यह हमला जेईएम के आतंकवादियों द्वारा किया गया।' कश्मीर घाटी में पुलिस बल के प्रमुख खान ने इस बात से इनकार किया कि सुरक्षा चूक की वजह से हमला हुआ।
बीएसएफ (PTI)

बीएसएफ (PTI)

4
श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट तड़के 4.30 बजे बीएसएफ की 182 बटालियन के शिविर में घुसे आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बी.एस. यादव और जेईएम के तीन आतंकवादियों सहित चार लोग मारे गए और तीन बीएसएफ जवान घायल हुए हैं।
शिविर पर आत्मघाती हमला (PTI)

शिविर पर आत्मघाती हमला (PTI)

5
श्रीनगर हवाईअड्डे से सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उड़ानों का संचालन अपराह्न् से बहाल हो गया।
बीएसएफ के शिविर पर आत्मघाती हमला (PTI)

बीएसएफ के शिविर पर आत्मघाती हमला (PTI)

6
आतंकवादियों के शिविर में घुसने के बाद उनमें से एक को मार गिराया गया जबकि बाद में दो और आतंकवादी मारे गए। अभियान दोपहर तक जारी था।