News Nation Logo

सुंजवान आर्मी कैंप हमला: तस्वीरों में देखें सेना का ऑपरेशन, 3 आंतकी ढेर

सेना की वर्दी में आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के एक सैन्य शिविर पर धावा बोल दिया। इस हमले में दो सैनिक शहीद हो गए और महिलाओं, बच्चों सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए।

News Nation Bureau | Updated : 11 February 2018, 09:32:37 AM
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

1
सेना की वर्दी में आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के एक सैन्य शिविर पर धावा बोल दिया। इस हमले में दो सैनिक शहीद हो गए और महिलाओं, बच्चों सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए। आतंकियों ने फैमिली क्वार्टर में घुसकर सो रहे लोगों पर गोलीबारी की, और गोले फेंके।
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

2
शहीदों में सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल है। खबर लिखे जाने तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि अन्य अभी भी छिपे हुए हैं। शहीद जवानों की पहचान जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) मदन लाल चौधरी और गैर कमीशंड अधिकारी (एनसीओ) अशरफ अली के रूप में हुई है। दोनों जम्मू एवं कश्मीर से ही थे।
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

3
घायल नौ लोगों में पांच महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इसमें शहीद जेसीओ की बेटी भी है, जो स्कूल की छुट्टियां बिताने पिता के पास आई थी। घायलों में दो की हालत गंभीर है। रक्षा विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'सुंजवान में जारी अभियान के हिस्से के रूप में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी सेना की वर्दी में थे और एके-56 राइफलों, ढेर सारे गोला-बारूद और हथगोलों से लैस थे।'
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

4
आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के अलावा उनके पास से जेईएम के झंडे भी बरामद हुए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू शहर से लगे सुंजवान सैन्य शिविर के सैनिकों ने शनिवार तड़के 4.45 बजे संदिग्ध लोगों को आते हुए देखा और उन्होंने संदिग्ध आतंकियों को ललकारा। लेकिन आतंकियों ने हथगोला फेंका और गोलीबारी शुरू कर दी।
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

5
सेना के बयान के अनुसार, 'घटना की सूचना मिलते ही त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और घरों में घुसे आतंकवादियों को अलग-थलग कर दिया। क्वार्टरों में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से, कम से कम क्षति पहुंचाने के लिए अभियान काफी सतर्कता से आगे बढ़ाया गया।' सूत्रों का कहना है कि जूनियर कमीशंड अधिकारियों की आवासीय इमारत में आतंकवादियों के सफाए के लिए हर कमरे की तलाशी ली जा रही है।
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

6
इससे पहले खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की पांचवीं बरसी पर हमले की साजिश रच रहे थे। अफजल गुरु को नौ फरवरी, 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी। छिपे हुए आतंकवादियों के सफाए के लिए उधमपुर में सेना के उत्तरी कमान के मुख्यालय से सेना के पैराकमांडर्स को लाया गया।
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला

7
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद से बात की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। वे हमें कभी निराश नहीं करेंगे।'
सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

सैन्य शिविर पर आतंकी हमला (PTI)

8
सैन्य शिविर के आधा किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

9
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, 'आज सुंजवान में हुए आतंकवादी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं।'
आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत (PTI)

आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत (PTI)

10
सुंजवान में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज जम्मू का दौरा कर सकते है।