News Nation Logo

#InternationalYogaDay2018: 50 हजार लोगों के साथ देश के प्रधानमंत्री ने किया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि योग में लोगों, समाज, देश और दुनिया को जोड़ने की शक्ति है। यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक है।

News Nation Bureau | Updated : 21 June 2018, 09:35:40 AM
पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

1
21 जून को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में लोगों ने योग दिवस मनाया। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग में लोगों, समाज, देश और दुनिया को जोड़ने की शक्ति है। यह दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक है।
पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

2
मोदी ने उत्तराखंड में चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कहा, 'योग दुनिया की सबसे बड़ी यूनिफाइंग फोर्सेज में से एक बन गया है। व्यक्ति,परिवार, समाज, देश, विश्व और संपूर्ण मानवता को जोड़ता है।'
पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

3
मोदी ने कहा, 'वास्तव में योग दिवस स्वस्थ और बेहतर जीवन के लिए सबसे बड़े सामूहिक अभियानों में से एक बन गया है।'
पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

पीएम मोदी ने किया योग (@PIB_India)

4
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग खूबसूरत है, क्योंकि यह प्राचीन होने के साथ-साथ आधुनिक भी है।
पीएम मोदी (@PIB_India)

पीएम मोदी (@PIB_India)

5
मोदी ने कहा, 'शांत और रचनात्मक जीव जीवन की कुंजी ही योग है। यह तनाव और मानसिक बैचेनी को हरा देता है। योग बांटने के बजाए लोगों को जोड़ता है।'
पीएम मोदी (@PIB_India)

पीएम मोदी (@PIB_India)

6
पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुनियाभर में मनाया गया। देहरादून से लेकर डबलिन, जकार्ता से लेकर जोहान्सबर्ग तक पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया गया है।