News Nation Logo

दिल्ली: पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में हुआ रावण दहन, देखें तस्वीरें

Dussehra 2017 PM Narendra Modi Ram Nath Kovind Venkaiah Naidu at Red fort to attend Ravana dahan Celebrations See pics

News Nation Bureau | Updated : 30 September 2017, 08:39:34 PM
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

1
पूरे देश में आज विजयादशमी की धूम है। तमाम राज्यों में देवी दुर्गा को विदाई दी जा रही है। वहीं, कई देश के कई क्षेत्रों से रावण दहन भी किया जा रहा है।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

2
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की मौजूदगी में दिल्ली के लाल किला के पास सुभाष पार्क में रावण दहन किया गया। ये दूसरा मौका है जब पीएम लाल किला में दशहरा मना रहे हैं।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

3
लाल किला मैदान में श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला कार्यक्रम में इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और विजय गोयल तथा दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

4
प्रधानमंत्री ने विजयादमी पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हजारों साल हो गए लेकिन प्रभु राम और प्रभु कृष्ण की गाथाएं आज भी जीवन को चेतना और प्रेरणा देती रही हैं।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

5
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि विजयादशमी पर भगवान राम की तरह संकल्प लेकर साल 2022 तक देश को सकारात्मक सहयोग दें।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

6
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि प्रभु राम के आदर्शों को आचरण में लाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने भगवान राम से जुड़ा एक प्रसंग भी सुनाया।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

7
रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उत्सव खेत से लेकर प्रकृति और सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े हुए हैं।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

8
पीएम नरेंद्र मोदी ने धनुष से बाण चलाकर रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की। सबसे पहले मेघनाद और फिर कुंभकरण को जलाया गया।
(फोटो: पीटीआई)

(फोटो: पीटीआई)

9
बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है विजयादशमी। दशहरे के मौके पर गली-मौहल्ले से लेकर विशाल मैदानों में रावण दहन किया जाता है।