News Nation Logo

तस्वीरों में देखें शीतलहर से कांपा उत्तर-भारत, अभी और बढ़ेगी ठंड

The prevailing cold conditions worsened across the state on Friday even as Patna Meteorological Centre issued a warning for cold day and foggy conditions over the next two days.

News Nation Bureau | Updated : 30 December 2017, 09:35:01 AM
कोहरे में सुबह दफ्तर की ओर जाते लोग

कोहरे में सुबह दफ्तर की ओर जाते लोग

1
पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने के साथ सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।
इंडिया गेट

इंडिया गेट

2
इंडिया गेट और राजपथ समेत विभिन्न स्थानों पर धुंध देखने को मिली।
ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया

ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया

3
दिल्ली-एनसीआर में चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया है।
कोहरा के कारण यातायात प्रभावित हुआ

कोहरा के कारण यातायात प्रभावित हुआ

4
कोहरा छाया रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। शीतलहर के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक दृश्यता 1,000 मीटर रही।

मौसम विभाग के मुताबिक दृश्यता 1,000 मीटर रही।

5
मौसम विभाग के मुताबिक, यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 8.30 बजे आद्रता 94 फीसदी दर्ज की गई और दृश्यता 1,000 मीटर रही।
चार दिनों से लगातार सर्दी बढ़ी है

चार दिनों से लगातार सर्दी बढ़ी है

6
पिछले चार दिनों से लगातार सर्दी बढ़ी है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।