News Nation Logo

दलाई लामा जन्मदिन विशेष: जाने आध्यात्मिक गुरु बनने से नोबेल शांति पुरस्कार पाने तक का सफ़र

Dalai lama 82nd Birthday know all about major events of his life

News Nation Bureau | Updated : 06 July 2017, 07:59:12 AM
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

1
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा गुरुवार को अपने जीवन के 82 साल में प्रवेश कर चुके हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में तिब्बतियों ने उनके जन्मदिवस समारोह में हिस्सा लिया। लामा तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता या आध्यात्मिक गुरु को कहा जाता है।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

2
साल 1949 में जब चीन ने तिब्‍बत पर हमला किया तो दलाई लामा भागकर भारत आ गए। इस हमले के एक वर्ष बाद यानी वर्ष 1950 में दलाई लामा से तिब्‍बत की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए अनुरोध किया गया। ज़ाहिर है चीन तिब्‍बत को अपना हिस्‍सा बताता है।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

3
जब चीन ने तिब्‍बत पर हमला कर दिया तो उसके बाद दलाई लामा ने संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ में गुहार लगाई। उनकी अपील पर संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की ओर से तिब्‍बत पर वर्ष 1959, 1969 और 1965 में तीन प्रस्‍ताव पास किए गए। वर्ष 1963 में दलाई लामा ने तिब्‍बत का नया संविधान पेश किया।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

4
साल 1954 में दलाई लामा चीन के माओ जेडॉन्‍ग और दूसरे चीनी नेताओं के साथ शांति वार्ता के लिए बीजिंग गए। इस ग्रुप में चीन के प्रभावी नेता माओत्से तुंग और देंग पियाओ भी शामिल थे। 1959 में चीन की सेना ने ल्‍हासा में तिब्‍बत के लिए जारी संघर्ष को कुचल दिया। तब से ही दलाई लामा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित जिंदगी बिता रहे हैं।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

5
इस संविधान के बाद तिब्‍बत‍ के सुधार और उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्‍था को मजबूत बनाने के लिए यहां पर कई बदलाव किए गए जिसमें तिब्‍बत के लोगों के लिए अभिव्‍यक्ति की आजादी का नियम भी आया।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

6
धर्मशाला आज तिब्‍बती की राजनीति का सक्रिय केंद्र बन गया है। अब तक दलाई लामा 62 से भी ज्‍यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं और कई देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों से भी मुलाकात कर चुके हैं।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

7
तिब्बत में ‘लामा साधना’ काफी प्रसिद्ध है। तिब्बती मान्यताओं के अनुसार लामा कोई सामान्य शब्द नहीं, बल्कि एक ऐसे शख़्स के लिए प्रयोग किया जाता है जो सर्वश्रेष्ठ हो। दलाई लामा का असली नाम ल्‍हामो दोंडुब है। इस बच्‍चे की उम्र जब सिर्फ दो वर्ष थी तो इसे 13वें दलाई लामा थुबतेन ग्‍यात्‍सो का अवतार माना गया और 14वां दलाई लामा घोषित किया गया।
दलाई लामा (फाइल फोटो)

दलाई लामा (फाइल फोटो)

8
दलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत में हुआ था। तिब्बती लोग दलाई लामा को 'जीवित भगवान' के रूप में पूजते हैं। 14वें दलाई लामा के रूप में वह 29 मई 2011 तक तिब्‍बत के राष्‍ट्राध्‍यक्ष रहे थे। इस दिन उन्‍होंने अपनी सारी शक्तियां तिब्‍बत की सरकार को दे दी थीं और आज वह सिर्फ तिब्‍बती धर्मगुरु हैं।