News Nation Logo

कोरोना से संघर्ष में एकजुट हुआ देश, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने जलाए दीये, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर 5 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने घरों की लाइट बंद करके बालकनी और दरवाजे पर कैंडल जलाया. इसके साथ ही देश के कोने-कोने में नेताओं ने दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग का एक बार फिर से ऐलान किया.

News Nation Bureau | Updated : 05 April 2020, 11:14:56 PM
pm modi

@narendramodi

1

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर 5 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने घरों की लाइट बंद करके बालकनी और दरवाजे पर कैंडल जलाया.

pm modi

@narendramodi

2

देशवासियों के साथ पीएम मोदी ने भी किया दीप प्रज्ज्वलन किया. 

pm modi

@narendramodi

3

पीएम मोदी ने दीप प्रज्जविलत करते वक्त बेहद ही शांत नजर आ रहे थे. 

pm modi

@narendramodi

4

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंधेरे से आते हुए आशा का दीपक जलाया.

ram nath kovid

@rashtrapatibhvn

5

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी के साथ दीपक जलाया. 

jp nadda

@JPNadda

6

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने परिवार के साथ ढेरों दीये जलाए. 

rajnath singh

@RajnathSingh_in

7

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पूरे परिवार के साथ एकता का दीपक जलाया. 

dharmendra pradhan

twitter

8

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी परिवार के साथ कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए दीया जलाया. 

tj pratap

twitter

9

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव अपनी मां राबड़ी देवी के साथ लालटेन जलाकर एकता का संदेश दिया.  

Governor of Madhya Pradesh

@GovernorMP

10

मध्य प्रदेश क गर्वनर लालजी टंडन ने भी गर्वनर हाउस में सबके साथ दीये जलाए. 

nitish

twitter

11

पीएम मोदी के आह्वान पर बिहार के CM नीतीश कुमार ने जलाई मोमबत्ती

giriraj singh

twitter

12

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कैंडल जलाकर कोरोना कर्मवीरों का हौसला बढ़ाया.

yogi aditynath

ANI

13

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दीये जलाए. 

k c rao

ANI

14

पीएम मोदी की अपील पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जलाई मोमबत्ती.