News Nation Logo

SC/ST एक्ट के खिलाफ सवर्ण संगठनों ने बुलाया भारत बंद, तस्वीरों में देखें राज्यों का हाल

bharat band against sc st act by upper caste in bihar madhya pradesh security tightened

News Nation Bureau | Updated : 06 September 2018, 10:45:29 AM
एससी एसटी एक्ट (SC/ST Act) के विरोध में भारत बंद

एससी एसटी एक्ट (SC/ST Act) के विरोध में भारत बंद

1
मोदी सरकार की तरफ से एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सवर्ण संगठनों ने आज (गुरुवार) को भारत बंद का ऐलान किया है। बंदी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत बंद के तहत मध्य प्रदेश सबसे संवेदनशील बना हुआ है, जहां पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं।
बिहार में सभी दुकानें हुई बंद

बिहार में सभी दुकानें हुई बंद

2
बिहारः कई इलाकों में चक्का जाम। शहर की सभी दुकानें बंद, सड़कों पर टायर जलाकर लोग कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन।
बिहार में आरक्षण और SC/ST एक्ट के विरोध में सड़को पर उतरे लोग

बिहार में आरक्षण और SC/ST एक्ट के विरोध में सड़को पर उतरे लोग

3
बिहारः जहानाबाद में आरक्षण और SC/ST एक्ट के विरोध में बढ़ेता गांव के पास NH-110 को जाम करते लोग।
आगरा के लोगों मेें भी आरक्षण को लेकर काफी गुस्सा देखा गया

आगरा के लोगों मेें भी आरक्षण को लेकर काफी गुस्सा देखा गया

4
आगरा पिनाहट के भदरौली रेलवे ट्रेक पर ट्रैन रोकने के लिए जमाया कब्ज़ा ।।मोदी और Sc- ST एक्ट के खिलाफ़ कर रहे हैं नारेबाजी।
गंभीर होती परिस्थितियां

गंभीर होती परिस्थितियां

5
राज्य में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। साथ ही पेट्रोल पंप भी दिन भर बंद रहेंगे। भारत बंद का असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में देखने को मिल सकता है।