News Nation Logo

Five plants to be planted at home: हर किसी को घर के अंदर लगाने चाहिए ये पौधे

ये पांच पौधे घर के अंदर लगाए जा सकते हैं और स्वास्थ्य, सौंदर्य और सामाजिक मानसिकता में काफी लाभ पहुंचा सकते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 02 April 2024, 08:56:13 PM
Aloe Vera

एलोवेरा (Aloe Vera)

1

एलोवेरा पौधा घर के अंदर में आसानी से उगाया जा सकता है और इसके कई गुण हैं. इसकी जड़ों में आयुर्वेदिक उपयोगिता होती है और यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद है.

Tulsi

तुलसी

2

तुलसी को सभी धर्मों में पवित्र माना जाता है और यह अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध है. इसके पत्ते खासतौर पर सर्दी और कफ की समस्याओं के इलाज में उपयोगी होते हैं.

peppermint

पुदीना

3

पुदीना का पौधा घर के अंदर में उगाने के लिए आसानी से उपलब्ध होता है और इसकी खुशबू और स्वाद से भरपूर होती है. इसके पत्ते सेहत के लिए लाभकारी होते हैं और पाचन को सुधारते हैं.

Ajwain

अजवाइन

4

अजवाइन का पौधा भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटी है और यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. इसके पत्ते खाने में भी उपयोग किए जाते हैं और पाचन को सुधारते हैं.

Jasmine

चमेली

5

चमेली के पौधे की खुशबू आमतौर पर लोगों को बहुत पसंद आती है और इसके फूल आकर्षक होते हैं. इसके फूलों का तेल स्नान और मालिश में उपयोगी होता है और स्त्रियों के लिए राहत प्रदान करता है.