News Nation Logo

मॉनसून में मेकअप को रखे टिकाऊ, दिखें स्टाइलिश और ग्लैमरस

easy monsoon makeup tips to look beautiful and fresh pictures

News Nation Bureau | Updated : 04 July 2017, 09:34:27 AM
मेकअप

मेकअप

1
मॉनसून के मौसम में नमी और चिपचिपाहट करके अक्सर मेकअप ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर टिकता नहीं है। ऐसे में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहे। ऐसे में हम लाये है आपके लिए एक्पर्ट द्वारा कुछ मेकअप टिप्स जिससे की आप हर वक्त दिखें फ्रेश और ग्लैमरस।
वाटरप्रूफ मेकअप

वाटरप्रूफ मेकअप

2
मेकअप एक्सपर्ट गुंजन गौर बताती है कि मॉनसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहे तो 'टू-वे' काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।
मस्कारा

मस्कारा

3
हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।
वाटरप्रूफ प्रोडक्ट

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट

4
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है।
क्रीम ब्लश

क्रीम ब्लश

5
पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे जो आपके चेहरे पर चमक और कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।