News Nation Logo

आज ही अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगा आपके कार का माइलेज

आज समय में लाखों लोग कार ड्राइव करते हैं. लेकिन उनकी शिकायत होती है कि उनकी कार माइलेज कम देती है.लेकिन आज हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आपकी कार अधिक माइलेज देने लगेगी.

News Nation Bureau | Updated : 05 April 2024, 11:15:03 PM
car driving

car driving

1

ईंजन की सेहत का ध्यान रखें: नियमित रूप से अपनी कार की सर्विस करवाएं और गंदे फिल्टर्स को साफ करें या बदलें.

car driving

car driving

2

कार के अंदर लोड को कम करें: अनावश्यक सामान को कार से हटा दें. इससे गाड़ी का वजन कम हो जाएगा और माइलेज में सुधार होगा.

car driving

car driving

3

सही इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें: अपनी कार के मैनुअल में दिए गए इंजन ऑयल ग्रेड का प्रयोग करें.

car driving

car driving

4

कार को तुरंत स्पीड और धीरें या ज्यादा न करें. धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और घटाएं. इसके अलावा कार को खाली रास्ता मिलने पर ही तेज चलाएं. हालांकि स्पीड लिमिड का ध्यान रखें.

car driving

car driving

5

गियर सही तरीके से उपयोग करें: इसके लिए गियर की जानकारी सही होनी चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि किस समय कौन सा गियर लगाना है. आप बदलने का सही समय और तरीका अपनाएं जिससे ईंधन की बचत होगी.

car drive

car driving

6

अधिक स्पीड से गाड़ी ना चलाएं: अपनी कार को कभी भी तेज स्पीड से न चलाएं. तेज गति से चलाने फ्यूल तेजी से खपत होता है.इसलिए गाड़ी को हमेशा इकॉनमी मोड में ही चलाएं.