News Nation Logo

जिसने 6 दशक तक फिल्मी दुनिया पर किया राज, तस्वीरों में देखें दिलीप कुमार का सिनेमाई सफर

दिलीप साहब ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी। उनका नाम पहले मुहम्मद यूसुफ खान था।

News Nation Bureau | Updated : 05 September 2018, 09:40:51 PM
दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

1
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता को सीने में इन्फेक्शन होने के वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

2
इससे पहले भी उन्हें खराब सेहत के चलते कई बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। 95 साल के अभिनेता हाल के वर्षों में वृद्धावस्था के कारण बीमारियों से जूझ रहे हैं।
दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार (फोटो-इंस्टाग्राम)

3
दिलीप साहब ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत 1944 में आई फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी। उनका नाम पहले मुहम्मद यूसुफ खान था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया था।
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

4
उनको आखिरी बार 1998 में आई 'किला' फिल्म में देखा गया था। फिल्म में अभिनेता मुकुल देव, अवतार गिल, गुलशन ग्रोवर, स्मिता जयकर, सतीश कौशिक, ममता कुलकर्णी, दिलीप कुमार, कुनिका, प्रमोद मुथु, रेखा थे।
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

5
उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिल चुका है, जबकि 2015 में वह पद्म विभूषण से भी नवाजे जा चुके हैं।
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

6
दिलीप कुमार ने अपने छह दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें, 'मधुमती', 'देवदास', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जुमना', 'राम और श्याम', 'कर्मा' और अन्य शामिल हैं।
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

7
वर्ष 1955 में आई 'देवदास' फिल्म में दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म शरत्चंद्र चटोपाध्याय के उपन्यास 'देवदास' पर आधारित है। इसी उपन्यास पर 1936 की फिल्म कुंदनलाल सहगल द्वारा अभिनीत थी।
दिलीप कुमार और सायरा बानो (फोटो-इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार और सायरा बानो (फोटो-इंस्टाग्राम)

8
फिल्मों में अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय दिलीप कुमार ने 1966 में अपनी उम्र से 20 वर्ष छोटी सायरा बानो से शादी की थी।
दिलीप कुमार और सायरा बानो (फोटो-इंस्टाग्राम)

दिलीप कुमार और सायरा बानो (फोटो-इंस्टाग्राम)

9
बता दें कि साल 1980 सायरा के लिए एक बुरा दौर रहा। उनके और दिलीप के रिश्ते में कड़वाहट आ गई और दिलीप ने दूसरी शादी कर ली थी। इस घटना से सायरा बुरी तरह से सदमे में आ गई थीं। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और तीन साल बाद दिलीप वापस उनके पास आ गए। सायरा आज तक ढाल बनकर उनके साथ खड़ी रही।