News Nation Logo

श्रीदेवी का 50 साल का बेमिसाल सिनेमाई सफर, सितारों में बिखरी 'चांदनी'

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया।

News Nation Bureau | Updated : 28 February 2018, 07:44:09 PM
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

1
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने दुबई गई श्रीदेवी के अकस्मात हुए निधन से पूरा देश सदमे में है। फॉरेंसिक रिपोर्टों के मुताबिक श्रीदेवी की मौत बाथटब में 'दुर्घटनावश डूबने' के कारण हुई थी श्रीदेवी पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने दुबई गई थीं।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

2
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता वकील पिता थे। श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उनकी पहली फिल्म बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'थुनैवान' थी।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

3
1971 में मलयालम फिल्म 'पोम्बाट्टा' में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिए उन्होंने केरल राज्य फिल्म पुरस्कार अपना नाम किया था। श्रीदेवी को पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड के अलावा 2013 में पद्मश्री से नवाजा चुका है।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

4
श्रीदेवी को 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' , नगीना जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से श्रीदेवी ने बड़े परदे पर धमाकेदार कमबैक किया था। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

5
श्रीदेवी की पहली फिल्म सोलहवा सावन थी। हिंदी सिनेमा में जीतेन्द्र और श्रीदेवी की जोड़ी पर्दे पर खूब छाई और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी। श्रीदेवी जयलिलता, कमल हासन , रजनीकांत से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी है।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

6
श्रीदेवी बिल्लियों से बेहद डरती थी, लेकिन सिने ब्लिट्ज के कवर के लिए एक बिल्ली के साथ पोज देना पड़ा था। श्रीदेवी पहली ऐसी अभिनेत्री थी जिन्होंने फीमेल सुपरस्टार का ख़िताब अपने नाम दिया था। 90 के दशक में श्रीदेवी ऐसी हीरोइन थी जो करोड़ों में फीस लेती थी।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

7
अपने सिनेमाई सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं श्रीदेवी को 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली थी। 1986 में आई फिल्म 'नगीना' ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। 1996 में श्रीदेवी ने बोनी कपूर संग शादी रचाई थी। जहान्वी और ख़ुशी दोनों इनकी बेटियां है।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी

8
श्रीदेवी की फिल्म 'जुदाई' आज के दिन यानि 28 फरवरी 1977 को रिलीज़ हुई थी। वहीं आज मुंबई के विले पार्ले में बॉलीवुड की 'चांदनी' पंचतत्व में विलीन में हो गईं।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन (IANS)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन (IANS)

9
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में कई फ़िल्मी सितारें आये। इसके साथ ही फैंस की भरी भीड़ भी उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी।
दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (IANS)

10
श्रीदेवी के फैंस ने उन्हें नम आंखों से देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रद्धांजलि दी।
दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (IANS)

दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (IANS)

11
सफ़ेद फूलों से सजे ट्रक में दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को शमशान भूमि में ले जाया गया।
दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (IANS)

दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (IANS)

12
राजकीय सम्मान के साथ दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी पंचतत्व में विलीन हो गईं। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी, नम आंखों से सभी ने उन्हें अंतिम विदाई दी। विले पार्ले शमशान के बाहर फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये हुए है।