News Nation Logo

'स्पाइडर मैन: होमकमिंग': नया स्पाइडर मैन टॉम हॉलैंड बच्चों के साथ बड़ों काे भी करेगा फुल एंटरटेन

हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' आज रिलीज हो गई है। 20 वर्षीय टॉम की 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' मार्वल कॉमिक्स के किरदार स्पाइडमैन पर आधारित सुपरहीरो की फिल्म है।

News Nation Bureau | Updated : 07 July 2017, 04:49:36 PM
'स्पाइडर मैन: होमकमिंग'

'स्पाइडर मैन: होमकमिंग'

1
हॉलीवुड एक्टर टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' आज रिलीज हो गई है। 20 वर्षीय टॉम की 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' मार्वल कॉमिक्स के किरदार स्पाइडमैन पर आधारित सुपरहीरो की फिल्म है।
टॉबी मैक्गावयर, हॉलैंड और एंड्रु गारफील्ड

टॉबी मैक्गावयर, हॉलैंड और एंड्रु गारफील्ड

2
इससे पहले इस भूमिका को टॉबी मैक्गावयर और एंड्रु गारफील्ड ने निभाया था, जिसने हॉलैंड ने प्रेरणा ली थी। ये दोनों स्पाइडरमैन फिल्मों के हीरो रह चुके हैं।
टॉम हॉलैंड

टॉम हॉलैंड

3
स्पाइडरमैन की नई सीरीज का हीरो पीटर पार्कर (टॉम हॉलैंड) यानि स्पाइडरमैन एक 15 साल का बच्चा है, जो अभी हाईस्कूल में पढ़ता है।
सोशल मीडिया पर ये फिल्म तारीफें बटोर रही

सोशल मीडिया पर ये फिल्म तारीफें बटोर रही

4
सोशल मीडिया पर ये फिल्म काफी तारीफें बटोर रही है। वहीं फिल्म क्रिटिक्स की उम्मीदों पर भी इस फिल्म के खरे उतरने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि इससे पहले आई दोनों स्पाइडरमैन फिल्में दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने पर कामयाब रही हैं।
टॉम हॉलैंड के काम को काफी सराहा

टॉम हॉलैंड के काम को काफी सराहा

5
समीक्षकों ने स्पाइडरमैन टॉम हॉलैंड के काम को काफी सराहा है। वहीं हिंदी में स्पाइडरमैन के लिए डबिंग करने वाले टाइगर श्रॉफ की आवाज से आपका फिल्म देखने का मजा दोगुना होने वाला है।
इंडियन ऑडियंस के लिए मजेदार टि्वस्ट भी डाले गए

इंडियन ऑडियंस के लिए मजेदार टि्वस्ट भी डाले गए

6
इसमें इंडियन ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए कुछ मजेदार टि्वस्ट भी डाले गए हैं। खासकर बच्चों को इस बार स्पाइडरमैन और ज्यादा प्यारा लगेगा, क्योंकि वह उनका हम उम्र जो हो गया है।
टॉम हॉलैंड

टॉम हॉलैंड

7
फिल्म में टेक्नॉलजी का भी जबर्दस्त इस्तेमाल किया गया है, जो कि थ्री डी पर्दे पर दिलचस्प लगता है।
टॉम हॉलैंड

टॉम हॉलैंड

8
सुपरहिट स्पाइडरमैन फिल्म फ्रेंचाइजी की 16वीं फिल्म है स्पाइडर मैन: होमकमिंग। इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों में जबर्दस्त क्रेज था।
इससे पहले टॉबी मैक्गावयर बनें थे स्पाइडरमैन

इससे पहले टॉबी मैक्गावयर बनें थे स्पाइडरमैन

9
इस फिल्म का सीक्वल पहले ही 2019 के लिए अनाउंस कर दिया गया है। हालांकि, इससे पहले स्पाइडरमैन आपको एवेंजर्स सीरीज की अगले साल आने वाली फिल्म में जरूर अपनी झलक दिखा सकता है।
एंड्रु गारफील्ड

एंड्रु गारफील्ड

10
फिल्म के सहनिर्माता कोलंबिया पिक्चर्स और मार्वल स्टूडियो हैं। यह स्पाइडरमैन फ्रेंचाइज़ी की सेकंड रिबूट है और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की सोलहवीं फिल्म है। जॉन वाट्स फिल्म के निर्देशक हैं।