News Nation Logo

बर्थडे स्पेशल: बचपन में ऐसे दिखते थे शाहरुख खान, देखें Rare photos

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने देखी होंगी।

News Nation Bureau | Updated : 02 November 2017, 08:41:34 AM
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

1
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं, जो शायद ही आपने देखी होंगी।
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

2
शाहरुख का जन्म साल 1965 में दिल्ली में हुआ था। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। साल 1988 में 'फौजी' नाम के सीरियल से टीवी में करियर की शुरुआत की।
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

3
साल 1991 में वह सपनों की नगरी मुंबई में जाकर बस गए। यहां 'सर्कस' नाम के सीरियल में काम करने का मौका मिला। हेमा मालिनी की मूवी 'दिल आशना है' में दिव्या भारती के अपोजिट एक नए चेहरे की तलाश चल रही थी, जब शाहरुख को यह बात पता चली तो वह स्क्रीन टेस्ट देने गए और उनका सिलेक्शन हो गया।
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

4
इस बीच शाहरुख को 'दीवाना' फिल्म में काम करने का मौका मिला। उन्होंने दमदार अभिनय से सभी को दीवाना बना लिया और फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीता। साल 1993 में रिलीज हुई 'बाजीगर' में शाहरुख को नेगेटिव रोल में भी खूब पसंद किया गया। उन्होंने इस मूवी के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी। इसी साल उन्हें 'डर' फिल्म में काम करने का मौका मिला।
शाहरुख खान (फाइल फोटो)

शाहरुख खान (फाइल फोटो)

5
साल 1995 में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' रिलीज हुई और कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'रईस' जैसी फिल्मों में काम किया।