News Nation Logo

PICS: सलमान खान बोले- 'पद्मावती' पर विवाद से फायदा नहीं नुकसान होगा

विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा, बल्कि सिर्फ नुकसान ही होगा। सलमान का कहना है कि फिल्म पर जारी विवाद में सही या गलत की पहचान कर पाना मुश्किल है। दिल्ली में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सलमान ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए।

News Nation Bureau | Updated : 01 December 2017, 10:47:01 AM
सलमान खान (ट्विटर फोटो)

सलमान खान (ट्विटर फोटो)

1
विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म 'पद्मावती' पर सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा, बल्कि सिर्फ नुकसान ही होगा। सलमान का कहना है कि फिल्म पर जारी विवाद में सही या गलत की पहचान कर पाना मुश्किल है। दिल्ली में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान सलमान ने दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन पर अपने विचार साझा किए।
सलमान खान (ट्विटर फोटो)

सलमान खान (ट्विटर फोटो)

2
सलमान ने कहा, 'फिल्म पर विवाद से किसी को भी फायदा नहीं होगा। इससे सिर्फ नुकसान हो सकता है। फिल्म की रिलीज में देरी और लोग थियेटरों में जाने से डरेंगे। यहां तक कि थियेटर के मालिक भी इस फिल्म को रिलीज करने से घबराएंगे। इस कारण सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं।'
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

3
इस दौरान सलमान खान ने कई दिलचस्प बातें शेयर कीं। उनका इशारा इस ओर रहा कि बाहर से लोगों को उनकी लाइफ जितनी आसान लगती है, उतनी असल में है नहीं। सलमान ने कहा, 'मैंने बोरिंग, लेकिन कड़ी मेहनत वाली जिंदगी जी है, जो मीडिया में उनको लेकर बनी धारणा के विपरीत है। सलमान ने कहा कि वह अब भी एक कमरे के अपार्टमेंट में रहते हैं और प्रेस में उनके बारे में चलने वाली कुछ स्टोरी से वास्तव में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

4
'हम दिल दे चुके सनम' के अभिनेता सलमान ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि फिल्म को देखने से पहले इस पर टिप्पणी कर किसी की भावनाओं को आहत करना सही होगा।'हिंदुस्तान टाइम्स के लीडरशिप सम्मेलन में शामिल हुए सलमान ने विचार साझा किए।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

5
उल्लेखनीय है कि 'पद्मावती' फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती की हिम्मत और जज्बे की कहानी को दर्शाया जा रहा है। फिल्म शूटिंग के समय से ही विवादों का सामना कर ही है। इस दौरान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक भंसाली के साथ राजपूत संगठन करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में बुरा व्यवहार किया था।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

6
उनका कहना था कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के किरदारों के बीच अन्तरंग दृश्य डाले गए हैं।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

7
फिल्म के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन यहीं नहीं रुका। एक दिसम्बर को इस फिल्म की रिलीज तारीख तय की गई थी, जिसे रोकने के लिए राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं ने कई प्रयास किए। उन्होंने थियेटरों को जलाने की धमकी भी दी।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

8
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने भंसाली और दीपिका के सिर काटने पर 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान (इंस्टाग्राम फोटो)

9
'पद्मावती' पर जारी इस विवाद के बारे में सलमान ने कहा कि मामले में कई और चीजें निकल कर सामने आएंगी।
सलमान खान और कैटरीना (इंस्टाग्राम फोटो)

सलमान खान और कैटरीना (इंस्टाग्राम फोटो)

10
हम नहीं जानते कि क्या गलत है और क्या सही। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और सर्वोच्च न्यायालय को इस मामले में फैसला लेने की जरूरत है। सीबीएफसी के लिए गए फैसले का हम सम्मान करेंगे।'