News Nation Logo

'जग्गा जासूस' के साथ बॉलीवुड की इन फिल्मों को रिलीज के लिए करना पड़ा लंबा इंतजार

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' लंबे इंतजार के बाद इस शुक्रवार यानि 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अनुराग बासु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की रिलीज डेट एक बार नहीं, बल्कि कई बार बदली गई है। हालांकि मीडिया में आई खबरों की मानें तो, ऐसा कहा जा रहा था कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के कारण इस फिल्म की शूटिंग में काफी दिक्क्तें आईं। खैर, इस हफ्ते यह रिलीज होने से कैटरीना और रणबीर के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। 'जग्गा जासूस' से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों को रिलीज के लिए पापड़ बेलने पड़े हैं। आइए आपको बताते हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारें में।

News Nation Bureau | Updated : 10 July 2017, 12:36:03 PM
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ

1
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' लंबे इंतजार के बाद इस शुक्रवार यानि 14 जुलाई को रिलीज होने वाली है। अनुराग बासु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की रिलीज डेट एक बार नहीं, बल्कि कई बार बदली गई है। हालांकि मीडिया में आई खबरों की मानें तो, ऐसा कहा जा रहा था कि कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के ब्रेकअप के कारण इस फिल्म की शूटिंग में काफी दिक्क्तें आईं। खैर, इस हफ्ते यह रिलीज होने से कैटरीना और रणबीर के फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा। 'जग्गा जासूस' से पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्मों को रिलीज के लिए पापड़ बेलने पड़े हैं। आइए आपको बताते हैं, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारें में।
1. रईस (2017)

1. रईस (2017)

2
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रईस' की शूटिंग 2015 में ही खत्म हो गई थी। इसे ईद 2016 पर सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के अपोजिट बॉक्स आॅफिस पर उतारने का पूरा प्लान था, लेकिन फाइनली इस फिल्म को जनवरी 2017 में रिलीज किया गया और बॉक्स आॅफिस पर इस फिल्म ने कुल 137 करोड़ का बिजनेस किया था।
आई लव एनवाई

आई लव एनवाई

3
2. आई लव एनवाई (2015): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सन्नी देओल और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की शूटिंग 2011 में ही पूरी हो चुकी थी। लेकिन इसे 4 साल बाद 2015 में रिलीज किया गया।
अगली(2014)

अगली(2014)

4
अनुराग कश्यप की फिल्म 'अगली' को सेंसर बोर्ड ने एक साल तक लटका रखा था। एक साल के विलंब के बाद निर्देशक ने इसका विरोध भी किया था। आखिरकार फिल्म 2014 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
मिलेंंगे मिलेंगे (2010

मिलेंंगे मिलेंगे (2010

5
'मिलेंंगे मिलेंगे' एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें करीना कपूर और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने रिलीज होने में 6 साल का समय लिया था और बॉक्स आॅफिस पर 6 करोड़ का बिजनेस किया था।
आशाएं (2010)

आशाएं (2010)

6
5. आशाएं (2010): जॉन अब्राह्म की फिल्म आशाएं ने भी 1 साल से अधिक का इंतजार किया। नागेश कुकुनूर के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म ने 2 करोड़ का बिजनेस किया था।
महबूबा (2008)

महबूबा (2008)

7
संजय दत्त, अजय देवगन और मनीषा कोईराला की फिल्म महबूबा 8 साल के बाद रिलीज हुई थी।महबूबा (2008): संजय दत्त, अजय देवगन और मनीषा कोईराला की फिल्म महबूबा 8 साल के बाद रिलीज हुई थी।
मेरे जीवन साथी (2006)

मेरे जीवन साथी (2006)

8
अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर और अमीषा पटेल की यह फिल्म 2001 में पूरी हो गई थी, जिसे 2004 में रिलीज करने था, लेकिन यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद 2006 में रिलीज हुई।
ये लम्हें जुदाई के (2004)

ये लम्हें जुदाई के (2004)

9
शाहरुख खान और रवीना टंडन अभिनीत इस फिल्म को 10 साल बाद रिलीज किया था। इस फिल्म ने 57 लाख कमाए थे।
हम तुम्हारे हैं सनम (2002)

हम तुम्हारे हैं सनम (2002)

10
शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर हम तुम्हारे हैं सनम फिल्म भी 6 साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 13 करोड़ का बिजनेस किया था।
'पाकीजा'

'पाकीजा'

11
सभी फिल्मों में ​कमल अमरोही के डायरेक्शन में बनने वाली 'पाकीजा' फिल्म ने रिलीज होने में 16 सालों का लंबा समय तय किया। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस मीना कुमारी अब हमारे बीच नहीं रही हैं। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।