News Nation Logo

PICS: बॉलीवुड के लिए भी महत्वपूर्ण है कारगिल युद्ध, जंग पर बन चुकी हैं कई फिल्में

भारत पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध को आज 18 साल हो गए हैं। 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

News Nation Bureau | Updated : 26 July 2017, 09:57:57 AM
एलओसी कारगिल

एलओसी कारगिल

1
भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध को आज 18 साल हो गए हैं। 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। बॉलीवुड के लिए भी कारगिल का महत्व कम नहीं है। 2003 में मशहूर लेखक व निर्देशक जे पी दत्ता ने इस जंग पर 'एलओसी कारगिल' फिल्म बनाई है।
संजय दत्त, अजय देवगन और सैफ अली खान

संजय दत्त, अजय देवगन और सैफ अली खान

2
इस फिल्म में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार जैसे संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर, अभिषेक बच्चन, मोहनीश बहल, अक्षय खन्ना, नागार्जुन अक्कीनेनी, आशुतोष राणा, रानी मुखर्जी हैं।
बॉर्डर

बॉर्डर

3
जे.पी. दत्ता 'बॉर्डर', 'एलओसी कारगिल' जैसी युद्ध आधारित फिल्मों का निर्देशन कर चुके है।
पलटन

पलटन

4
नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर जे.पी. दत्ता अपनी अगली फिल्म 'पलटन' लेकर आ रहे हैं, वह भी युद्ध पृष्ठभूमि से संबंधित है।
पलटन  स्टारकास्ट

पलटन स्टारकास्ट

5
पलटन में अभिषेक बच्चन, अर्जुन रामपाल, पुलकित सम्राट, सुनील शेट्टी, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, लव सिन्हा, सिद्धार्थ कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। खबरों की मानें तो फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधरित है।
रितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य'

रितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य'

6
वहीं रितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' भी जंग पर आधारित है। इसमें उनके साथ प्रीति जिटा भी थी।
टैंगो चार्ली

टैंगो चार्ली

7
'टैंगो चार्ली' में बॉबी देओल और अजय देवगन के रोल को भूला पाना बेहद ही मुश्किल है।