News Nation Logo

Birthday Special: कैंसर जैसी घातक बीमारी से जीत, लीज़ा रे करती हैं लाखों दिलों पर राज, जानें उनका सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस लिज़ा रे का जन्म 4 अप्रैल, 1972 को टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था. 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली लीसा की जिंदगी उस समय बदल गई थी, जब उन्हें कैंसर का पता चला. लिज़ा रे इस खतरनाक बीमारी से जीती ही नहीं बल्कि 2 प्यारी सी बेटियों की मां भी है, आइए जानते हैं उनकी जिन्दगी का सफर...

News Nation Bureau | Updated : 04 April 2019, 08:32:50 AM
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

1
बॉलीवुड एक्ट्रेस लिज़ा रे का जन्म 4 अप्रैल, 1972 को टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा में हुआ था. 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली लीसा की जिंदगी उस समय बदल गई थी, जब उन्हें कैंसर का पता चला. लिज़ा रे इस खतरनाक बीमारी से जीती ही नहीं बल्कि 2 प्यारी सी बेटियों की मां भी है, आइए जानते हैं उनकी जिन्दगी का सफर...
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

2
एक्ट्रेस लिज़ा रे ने 'कसूर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें देख कर उनकी उम्र का का अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन आपको बता दें कि लीजा आज 47 साल की हो गई हैं.
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

3
लीज़ा रे ने 2009 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान सबको बताया कि वे मल्टीपल मायलोमा नामक कैंसर से पीड़ित हैं. लीसा ने 2010 में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट के बाद कैंसर से निजात पाई थी.
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

4
लीज़ा रे कहती हैं कि समय हमारे जीवन के अनमोल पलों का एक माप है. एक कैंसर ग्रेजुएट के रूप में मैं समय की कीमत पहले से कहीं अधिक समझती हूं. आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है.
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

5
कैंसर जैसी घातक बीमारी पर विजय पाने के बाद लीज़ा रे ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए साल 2012 में शादी की थी. लिज़ा रे 2018 में 2 बच्चियों की मां बन गई है. जिनका नाम सूपी और सोलेल रखा है. लीजा और पति जैसन सरोगेसी से माता-पिता बने थे.
लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

लिज़ा रे (फोटो-इंस्टाग्राम)

6
लिज़ा जब एक मैगजीन कवर पर वो 'बेवॉच' स्टाइल की बिकनी पहन कर दिखीं थीं. इसके बाद उन्हे कई फिल्मों और मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे.