News Nation Logo

PHOTOS: दीया मिर्जा बनीं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत

अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। दीया वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की भी ब्रांड एंबेसडर हैं। दीया इस नई भूमिका के साथ पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उनके समाधान के लिए जारी अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएंगी।

News Nation Bureau | Updated : 30 November 2017, 12:46:30 PM
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

1
अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा को भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है। दीया वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की भी ब्रांड एंबेसडर हैं। दीया इस नई भूमिका के साथ पर्यावरण संबंधी मुद्दों को लेकर जागरूकता बढ़ाने और उनके समाधान के लिए जारी अपने काम को और अधिक प्रभावी बनाएंगी।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

2
दीया ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए मैं संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण के साथ काम करने के इस अवसर को लेकर सम्मानित और प्रेरित महसूस कर रही हूं।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

3
उन्होंने कहा की पर्यावरण से जुड़े मुद्दे इस युग की बड़ी चुनौतियां साबित होने वाली हैं और मैं भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सद्भावना दूत के रूप में हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

4
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि फिल्मकार राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म में अभिनेत्री दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

5
दीया ने इंटरव्यू में कहा, 'मुझे शूटिंग करने में मजा आया, साथ ही यह घबराहट भरा भी था, क्योंकि दो साल के अंतराल के बाद मैं फिल्म के सेट पर मौजूद थी। पहले दिन की शूटिंग वाली सुबह बहुत ज्यादा घबराहट वाली थी, लेकिन क्रू के सदस्यों के बढ़िया स्वभाव और जिन लोगों के साथ काम कर रही थी, उनके द्वारा मुझे घर जैसा महसूस कराए जाने से मैं सहज हो गई।'
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

6
अभिनेत्री की पिछली फिल्म 'सलाम मुंबई' (2016) थी। उन्होंने उस दौरान कोच्चि में उन्होंने यास्मीन मदेर के नए परिधानका अनावरण किया था।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

7
साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद दिया ने 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड में आगाज किया था। अच्छी शुरुआत के बावजूद अभिनेत्री बॉलीवुड में अपनी छाप नहीं छोड़ सकीं।
दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

दीया मिर्जा (इंस्टाग्राम फोटो)

8
अभिनय के अलावा अपने पति साहिल सिंघा के साथ 'बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट' के बैनर तले 2014 में फिल्म 'बॉबी जासूस' का निर्माण किया। दीया का कहना है कि वह फैशन को समकालीन दौर की अभिव्यक्ति के रूप में परिभाषित करती हैं।