News Nation Logo

'दामिनी' एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की ये तस्वीरें नहीं देखी होंगी आपने

बॉलीवुड की दामिनी यानी मीनाक्षी शेषाद्रि को कौन भूल सकता है. 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म दामिनी में अपने दमदार एक्टिंग के सभी को अपना दीवाना बनाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि का आज 56 वां बर्थडे है.

News Nation Bureau | Updated : 16 November 2019, 04:29:36 PM
Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

1

बॉलीवुड की दामिनी यानी मीनाक्षी शेषाद्रि को कौन भूल सकता है. 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म दामिनी में अपने दमदार एक्टिंग के सभी को अपना दीवाना बनाने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि का आज 56 वां बर्थडे है. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

2

मीनाक्षी शेषाद्रि का जन्म 16 नवंबर 1963 को झारखंड के सिंदरी में एक तमिल परिवार में हुआ था. एक दौर था जब मीनाक्षी की गिनती सफल एक्ट्रेसेस में होती थी. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

3

सिर्फ 17 साल की उम्र में ही मीनाक्षी मिस इंडिया चुनी गई थीं. बहुत कम लोगों को ही उनका रियल नेम मालूम होगा. मीनाक्षी का नाम शशिकला शेषाद्रि है. मीनाक्षी को फिल्मों में लाने का श्रेय मनोज कुमार को जाता है. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

4

मिस इंडिया बनने के बाद जब अखबार में मीनाक्षी की फोटो छपी तब पहली ही नजर में मनोज ने उन्हें अपनी फिल्म पेंटर बाबू के लिए चुन लिया. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

5

लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम से शशिकला नाम की एक्ट्रेस थी जिसके बाद उनका नाम बदलकर मीनाक्षी शेषाद्री पड़ा.

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

6

बॉक्स ऑफिस पर पेंटर बाबू फ्लॉप रही जिसके बाद दुखी होकर मीनाक्षी बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया था 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

7

लेकिन तभी उन्हें सुभाष घई की फिल्म हीरो मिली. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में मीनाक्षी का सिक्का चल निकला. उनकी एक्टिंग और खूबसूरती ने लोगों को दीवाना बना डाला. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

8

फिल्म हीरो में जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. कहा जाता है कि हीरो ने उस दौर में 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. उस दौर में सिर्फ अमिताभ बच्चन की फिल्में ही इतनी कमाई कर पाती थी.

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

9

बड़े पर्दे पर अमिताभ और मीनाक्षी की जोड़ी को भी लोग काफी पसंद करते थे. दोनों ने साथ मिलकर सुपरहिट फिल्म की जिनमें 'शहंशाह' भी है. 

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

Meenakshi Sheshadri (Instagram)

10

फिलहाल काफी लंबे वक्त से मीनाक्षी फिल्मों से दूर हैं. मीनाक्षी ने साल 1995 में हरीश मैसूर से शादी की, जो इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. शादी के बाद मीनाक्षी अमेरिका में जाकर बस गईं. उनके दो बच्चे केंद्रा और जोश हैं.