News Nation Logo

एक्टिंग के लिए छोड़ दिए नौकरी के कई ऑफर्स, जानिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिनेता विकी कौशल के बारे में कुछ अनसुने किस्से

Birthday Special: Vicky Kaushal unseen photo and interesting facts

News Nation Bureau | Updated : 16 May 2019, 02:48:22 PM
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

1
अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते बेहद कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक्टर विकी कौशल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

2
विकी भी एक मीडिल क्लास फैमिली से बिलांग करते हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की है.
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

3
16 मई 1988 को मुंबई में पैदा हुए विकी कौशल के पिता श्याम कौशल एक्शन डायरेक्टर हैं और उनकी मां वीणा कौशल हाउस वाइफ थीं
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

4
विकी को बचपन से ही डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था.एक्टर बनने से पहले विकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. विक्की पेशे से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर हैं.
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

5
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विकी को नौकरी के कई ऑफर मिले लेकिन उन्हें नौकरी करने के बजाए अपनी एक्टिंग में अपना करियर बनाने की ठानी.
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

6
विकी ने फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला.
विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

विकी कौशल (इंस्टाग्राम)

7
विक्की कौशल इन दिनों 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग में बिजी हैं. शूजित सरकार डायरेक्शन में बनी फिल्म को रितेश शाह और शुभेंदू भट्टाचार्या ने लिखा है.