4
अपने 26 साल के करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने 'खिलाड़ी' (1992), 'दीदार' (1992), 'मोहरा' (1994), ये दिल्लगी (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1996), 'हेराफेरी' (2000), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'बेबी' (2015) और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया।