News Nation Logo

B'day: 'सौगंध' से 'टॉयलेट..' तक इतना बदला अक्षय कुमार का लुक

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार यानि अक्षय कुमार 50 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर को अमृतसर के पंजाब में जन्मे अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 26 साल हो गए। उन्होंने साल 1991 में 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इतने सालों में अक्षय के लुक में काफी चेंज आया है।

News Nation Bureau | Updated : 09 September 2017, 07:24:52 AM
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

1
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार यानि अक्षय कुमार 50 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर को अमृतसर में जन्मे अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में पूरे 26 साल हो गए। उन्होंने साल 1991 में 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इतने सालों में अक्षय के लुक में काफी चेंज आया है।
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

2
'सौगंध' से फिल्मों में एंट्री करने वाले अक्षय उस समय काफी दुबले-पतले थे। उनके बाल भी काफी लंबे थे, क्योंकि उस समय लंबे बालों का ही फैशन था।
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

3
धीरे-धीरे अक्षय का फिल्मी सफर आगे बढ़ता गया और लुक भी चेंज होता गया। फिर तो वह पगड़ी, स्टाइलिश मूंछ, दाढ़ी और कई तरह के स्टाइल में नजर आए।
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

4
अपने 26 साल के करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने 'खिलाड़ी' (1992), 'दीदार' (1992), 'मोहरा' (1994), ये दिल्लगी (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1996), 'हेराफेरी' (2000), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'बेबी' (2015) और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' (2017) जैसी फिल्मों में काम किया।
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

5
अक्षय कुमार ने 'बेबी', 'हॉलिडे', 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

6
इन सभी मूवीज में वह अलग-अलग लुक्स में नजर आए। वहीं अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अक्षय ने अपकमिंग मूवी 'गोल्ड' का पोस्टर शेयर किया। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।