News Nation Logo

आईएफएफएम समारोह में सम्मानित की जाएंगी ऐश्वर्या, फोटो में देखें जलवे

Aishwarya Rai Bachchan to be honored at IFFM Australia

News Nation Bureau | Updated : 23 July 2017, 12:06:50 AM
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

1
बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को मेलबर्न में होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में उनके विश्व सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

2
आईएफएफएम आस्ट्रेलिया में होने वाला भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक समारोह है।
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

3
आईएफएफएम में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए आयोजित होने वाले विशेष सत्र 'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 70!' के दौरान ऐश्वर्या मेलबर्न के फेडरेशन चौक पर भारतीय ध्वज फहराएंगी। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी।
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

4
ऐश्वर्या को 11 अगस्त की रात वेस्टपैक आईएफएफए पुरस्कार समारोह में विक्टोरिया सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

5
इस समारोह के निदेशक मितू भौमिक लांगे ने एक बयान में कहा, 'हमारे लिए इस बार अपनी चहेती अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का आईएफएफएम में स्वागत करना सम्मान की बात होगी। वह एक वैश्विक हस्ती हैं और आस्ट्रेलियाई दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हैं..यह सभी भारतीयों के लिए एक सम्मान का क्षण होगा, जब वह मेलबर्न की हृदयस्थली पर भारती ध्वज फहराने वाली पहली भारतीय महिला बनेंगी।'
एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

एशर्वया राय बच्चन (इंस्टाग्राम से ली गई फोटो)

6
भौमिक ने कहा, 'विश्व सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा। हम सभी इस अनुभव के लिए बेकरार हैं।'