logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

बिहार पर बयान को लेकर जस्टिस काटजू ने दी सफाई, कहा 'बिहारियों का सम्मान करता हूं'

पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार लेने के ऑफर को लेकर विवादों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने बुधवार की शाम बिहार के लोगों से माफी मांगी। उनका कहना है कि उनके मजाक से अगर किसी का दिल दुखा है तो वो माफी मांगते है।

Updated on: 29 Sep 2016, 09:32 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान को कश्मीर के साथ बिहार लेने के ऑफर को लेकर विवादों में घिरे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने बुधवार की शाम बिहार के लोगों से माफी मांगी। उनका कहना है कि उनके मजाक से अगर किसी का दिल दुखा है तो वो माफी मांगते है।

जस्टीस काटजू ट्वीट किया उन्होंने 'बिहार जिंदाबाद' का नारा भी लगाया 'बिहार को लेकर मैने बस मजाक किया था लेकिन मेरे इस मजाक से यदि किसी की भावना को दुख पहुंचा है तो इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। मैंने एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में भी ये बातें कहीं हैं। मुझसे गलती हुई है। बिहार की धरती ने गौतम बुद्ध, चंद्रगुप्त मौर्य, अशोक और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसी अनेक विभूतियों को जन्म दिया है।' अपनी क्षमा याचना के साथ अंत में काटजू ने 'बिहार जिंदाबाद' लिखा।

उन्होंने 'बिहार जिंदाबाद' का नारा भी लगाया।


गौरतलब है कि काटजू ने कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि 'पाकिस्तान को हम एक शर्त पर कश्मीर दे सकते हैं, उसे कश्मीर के साथ-साथ बिहार भी लेना पड़ेगा।' काटजू के इस पोस्ट पर बिहार के राजनीतिक दलों के साथ-साथ बहुत से लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी ।