पिछले हफ्ते आईफोन -8, आईफोन 8 प्लस और कंपनी के दस साल पूरे होने पर आईफोन-x फोन की लॉन्चिंग एपल ने कर दी। टेक्नॉलोजी के मामले में यह तीनों दमदार हैं लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन-x की हो रही है। एक और बात जो इसे सबसे अलग करती है, वह है आईफोन-x की कीमत। जहां आईफोन 8 की कीमत 64,000 रुपये से शुरू होती है, वहीं आईफोन- x की कीमत इससे कहीं ज्यादा 89,000 से शुरू हो रही है। हालांकि, आईफोन- x में कई फीचर हैं जो आईफोन 8 में भी हैं। फिर, आप खुद सोचिए कि किस फोन पर आप करना चाहेंगे अपने पैसे खर्च...