विराट कोहली ने गुरुवार को कोलकाता में 92 रन बनाए। 2017 में खेले गए वनडे मैचों में कोहली की यह 50 से ज्यादा रन की ग्यारहवीं पारी थी। इसके साथ ही विराट ने बतौर कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा पचास रन से ज्यादा की पारी खेलने के मोहम्मद अजहरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अजहर ने 1998 और धोनी ने साल 2009 में 11-11 पचास से ज्यादा रन की पारियां खेली थीं।