राफेल नडाल विंबलडन से बाहर हो गए हैं। वे अपने गेम में उलटफेर का शिकार हो बाहर हुए हैं। हालांकि शुरुआत में उन्हें इस खिताब का पुख्ता दावेदार माना जा रहा था।
राफेल नडाल (File)
इस हार के बाद नडाल का विंबलडन जीतने का सपना एक सपना बनकर रह गया। प्री क्वार्टर फाइनल मैच में नडाल को गाइल्स मुलर ने 5 सेटों के रोमांचक मैच में 6-3, 6-4, 3-6, 4-6 और 15-13 से मात दी है।
राफेल नडाल (File)
15 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल को पहले 2 सेट में हार के बाद गेम में वापसी करना मुश्किल लग रहा था। लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए गेम वापसी की और आगे के 2 सेट अपने नाम कर लिए। नडाल के प्रशंसकों ने यहा आस लगा ली थी कि इसके बाद वे आखिरी सेट भी जीतकर उनका सपना साकार करेंगे।
राफेल नडाल (File)
नडाल जब पांचवा और आखिरी सेट हारे तो इसी के साथ उनका लगातार 3 बार फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने का सपना अधूरा ही रह गया।
राफेल नडाल (File)
हालांकि इस शानदार मैच में हारने के पहले तक नडाल को इस विंबलडन जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था। नडाल 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि इस मैच में उन्हें रोजर फेडरर ने हरा दिया था।
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षत्रों (एनसीआर) में सोमवार शाम को एक बार फिर भारी बारिश हुई जिससे सर्दी बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की संभावना जताई थी.