logo-image

टॉपर घोटाले का असर, बिहार बोर्ड ने 56 स्कूलों की मान्यता की रद्द

कहा गया है कि ये 56 स्कूल बिहार बोर्ड के बताए गए नियम कायदे को फॉलो नहीं कर रहे थे।

Updated on: 26 Sep 2016, 12:12 AM

नई दिल्ली:

टॉपर घोटाले के बाद बिहार बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के 56 स्कूलों की बोर्ड के साथ मान्यता रद्द कर दी है। कहा गया है कि ये स्कूल बिहार बोर्ड के बताए गए नियम कायदे को फॉलो नहीं कर रहे थे। 

दरअसल जाँच में पाया गया था कि ये स्कूल बिहार बोर्ड के नियम कायदों का उल्लंघन कर रहे थे। साथ ही मधेपूरा के एक कालेज पर एफ आइ आर भी दर्ज की गई है क्योंकि इसने मान्यता प्रमाण पत्र लेने से पहले ही दाखिला शुरू कर दिया था।

इन 56 स्कूलों को अलग से कारण बताओ नोटिस भी थमा दिया गया है। इस नोटिस में पूछा गया है क्यों ना इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाए जिसका जवाब उनको 15 दिन में देना होगा। 

31 जिलों में फैले 212 स्कूलों की जाँच से पता चला है कि इस तरह की धांधली यहाँ काफी आम है। इसलिए जाँच कमिटी बिठा दी गई थी ताकि पता किया जा सके कि ये स्कूल बोर्ड के 18 फिक्स नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं। वहीं ऑन द स्पॉट जा कर भी इन स्कूलों की जाँच की जा रही है।