आपने जॉन अब्राहम की फिल्म गोल तो देखी ही होगी। फुटबॉल पर आधारित यह फिल्म खेल प्रेमियों को शानदार लगी थी। जॉन पर्दे के अलावा असल जिंदगी में भी फुटबॉल के दिवाने हैं।
सुपरस्टार जॉन अब्राहम के फुटबॉल क्लब नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेट एफसी(एनईयूएफसी) ने पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की फुटबॉल प्रतिभाओं को तराशने के मकसद से एक बड़ा कदम उठाते हुए
अपनी आवासीय युवा अकादमी का आगाज भी किया है। इसका नाम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(सीओई) रखा गया है और इसका संचालन शिलांग से किया जाएगा।
अकादमी की ओर से चुने गए बच्चों को पूरे साल प्रशिक्षण, पढ़ाई और प्रतियोगिता के बेहतरीन मौके दिये जाएंगे ताकि भविष्य में मुख्य टीम में चुनने के लिए खेल प्रतिभाओं की कोई कमी ना हो। सीओई में अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 18 श्रेणी के तहत टीमें तैयार की जाएंगी।