logo-image

जीडीए ने नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम मेट्रो मार्ग विस्तार प्रताव को दी मंजूरी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) बोर्ड ने आज नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम के लिए मेट्रो मार्ग का विस्तार करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

Updated on: 28 Sep 2016, 09:24 AM

गाजियाबाद:

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) बोर्ड ने आज नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम के लिए मेट्रो मार्ग का विस्तार करने की योजना को मंजूरी दे दी है।

ये योजना उन 47 प्रस्तावों में से थी जिसे जीडीए की बैठक में पारित किया गया था जिसकी अध्यक्षता प्रधान सचिव ने की थी और जीडीए विजय यादव उपाध्यक्ष थे।

विजय यादव ने कहा' मेट्रो रेल सेवा नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम के लिए बढ़ाया जाएगा । इसके लिए वसुंधरा से ट्राई सेक्सन और वैशाली से मोहन नगर के लिए ब्लू लाइन मेट्रो रेल सेवा शुरू की जाएगी।

यादव ने कहा इस प्रस्ताव के संबंध में उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार स्वीकृति मांगी जाएगी

उन्होंने कहा 'राष्ट्रीय राजधानी से ऋण उधार लेने केअलावा जीडीए भविष्य के खर्च को अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से पूरा करेगी।'

जीडीए पहले से ही 95 लाख रुपये का भुगतान दिल्ली मेट्रो रेल को कर चुका है।