logo-image

आतंकी ठिकानों को खत्म करे पाकिस्तान - अमेरिका

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान की तल्खी बढ़ चुकी है। इस बीच अमेरिका ने कहा है, 'भारत और पाकिस्तान कूटनीतिक तरीके से अपने विवादों का हल ढूंढ़ें न की हिंसा के माध्यम से।' व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अरनेस्ट ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां से आतंकी ठिकानों को खत्म करे।

Updated on: 28 Sep 2016, 01:22 PM

वॉशिंगटन:

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान की तल्खी बढ़ चुकी है। इस बीच अमेरिका ने कहा है, 'भारत और पाकिस्तान कूटनीतिक तरीके से अपने विवादों का हल ढूंढ़ें न की हिंसा के माध्यम से।' व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अरनेस्ट ने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां से आतंकी ठिकानों को खत्म करे।

उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क समिट में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसपर जोश ने प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का फैसला है और यह उनसे पूछा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सामान्य और नजदीकी संबंध रहे। यह दोनों देशों के हित में है कि वो आपसी तनाव को दूर रखकर बातचीत के रास्तों पर चलें।

अरनेस्ट ने कहा, 'आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान पर दवाब बनाए हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान ने इस दिशा में काम किया है।'