logo-image

उरी आतंकी हमले को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कायरतापूर्ण

वित्त मंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान ने कभी भी स्वीकार नहीं किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यही कारण है कि उनके समर्थन से देश में आतंकवाद की घटना होती रहती है।'

Updated on: 19 Sep 2016, 08:00 AM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि ‘जो भी इस वीभत्स घटना के पीछे हैं उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा और 'हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए कूटनीतिक प्रयास' शुरू करेंगे।‘ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार शाम संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है।

आपको बता दें इस हमले में 17 सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 20 जवान घायल हैं। जेटली ने कहा, 'पंजाब के पठानकोट के बाद अब उरी में आतंकवादी हमले हुए हैं। ये आतंकी हमला देश की एकता और सुरक्षा लिए एक बड़ी चुनौती है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान ने कभी भी स्वीकार नहीं किया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यही कारण है कि उनके समर्थन से देश में आतंकवाद की घटना होती रहती है।'

उन्होंने कहा कि, 'पाकिस्तान को अब पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करना होगा और इसके लिए कूटनीतिक प्रयास जारी है। ताकि पाकिस्तान का सच पूरी दुनिया के सामने आ सके।

बाद में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'उरी हमले का षड्यंत्र रचने वालों को दंडित किया जाएगा। मेरी भावनाएं एवं प्रार्थना शहीद एवं घायल सैनिकों के परिवारों के साथ हैं। उरी आतंकी हमला कायरतापूर्ण कृत्य है। हमारे सैनिकों को सलाम जिन्होंने मातृभूमि की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।'