logo-image

भारतीयों के खिलाफ नस्ली ट्वीट्स करने वाला पाकिस्तानी एक्टर हुआ शो से बाहर

भारतीयों के खिलाफ नस्ली ट्वीट्स करने वाले पाकिस्तानी एक्टर मार्क अनवर को ऐसा करना महंगा पड़ा है। मार्क के नस्ली टवीट्स करने के कारण ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी ने अपने शो 'कोरोनेशन स्ट्रीट' से बाहर कर दिया है।

Updated on: 26 Sep 2016, 10:01 AM

नई दिल्ली:

भारतीयों के खिलाफ नस्ली ट्वीट्स करने वाले पाकिस्तानी एक्टर मार्क अनवर को ऐसा करना महंगा पड़ा है। मार्क के नस्ली टवीट्स करने के कारण ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी ने अपने शो 'कोरोनेशन स्ट्रीट' से बाहर कर दिया है।

गौरतलब है कि मार्क के ट्वीट को लेकर संडे मिरर ने रिपोर्ट पब्लिश की थी। जिसके बाद आईटीवी नेटवर्क के बॉसेज ने उन्हें शो से निकालने का फैसला किया।
आईटीवी ने एक बयान में कहा, "हम ट्विटर पर मार्क अनवर के पूरी तरह अस्वीकार्य और नस्लीय रूप से आक्रामक टिप्पणी से काफ़ी सदमे में हैं."

मार्क अनवर फ़रवरी 2014 में शरीफ़ नज़ीर के किरदार के रूप में इस धारावाहिक से जुड़े हुए थे।

मार्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा है-

1-'भारतीय हमारे कश्मीरी भाई-बहनों को मार रहे हैं।'
2- 'पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन कर देना चाहिए, पाकिस्तानी लोगों को भी भारत छोड़ देना चाहिए।'
3- 'पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स भारत में काम क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें पैसे से बहुत प्यार है?'

संडे मिरर ने टीवी चैनलआईटीवी का ऑफिशियल स्टेटमेंट भी पब्लिश किया है। चैनल ने कहा है 'हमें यह जानकर गहरा धक्का लगा है कि मार्क अनवर ने नस्ली ट्वीट किए हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, 'हमने मार्क से बात की और अब वह टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट में वापस नहीं लौटेंगे।'