logo-image

सुषमा स्वराज का भाषण बलूचियों के लिए आशा की किरणः ब्रहमदाग बुगती

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने यूएन के मंच से दिए सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर तारीफ की है।

Updated on: 27 Sep 2016, 12:04 PM

नई दिल्ली:

बलोच रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहमदाग बुगती ने यूएन के मंच से दिए सुषमा स्वराज के भाषण की जमकर तारीफ की है। स्वराज के भाषण को लेकर बुगती ने कहा, ''स्वराज का यह भाषण काबिले तारीफ है, भारत का यह बहुत ही अच्छा कदम है। स्वारज के इस भाषण के बाद हमलोग बलूच के लिए आशा की किरण देख रहे हैं।''

मीडिया से बातचीत करते हुए बुगती ने भारत में शरण लेने को लेकर कहा, ''हमलोगों को आशा है कि बहुत जल्द कुछ सकारात्मक होने वाला है।''

गौरतलब है कि बलूच नेता बुगती भारत में शरण चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय से अनुरोध भी किया है। शरण के लिए बुगती का यह अनुरोध गृह मंत्रालय तक पहुंच चुका है। फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं।

बुगती से संबंधित और खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंः-

यूएन के मंच से कश्मीर को लेकर नवाज का भाषण सिर्फ ढोंगः बुगती

भारत में शरण के लिए गृह मंत्रालय पहुंचा ब्रहमदाग बुगती का आवेदन

जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती

बुगती आतंकवादी है, उसे शरण न दे भारतः मुशर्रफ