logo-image

पाकिस्तान ने एक बार फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के शौजियां इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।

Updated on: 28 Sep 2016, 08:48 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भले ही तल्ख हो रहें है, लेकिन पाकिस्तान पर इसका असर कम ही दिखाई दे रहा है। कम से कम बुधवार शाम को जिस तरह से एक बार फिर पाकिस्तान ने सीज़ फ़ायर का उलंघ्घन किया है इससे ये साफ़ है कि पाकिस्तान शांति बहाली को लेकर अब तक गंभीर नहीं है या फिर बौख़लाहट में इस तरह के क़दम उठा रही है।

बुधवार शाम को जम्मू-कश्मीर के शौजियां इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई।

इसके जवाब में भारत की ओर से भी फायरिंग की गई। देर शाम तक फायरिंग जारी थी, हालांकि अभी फायरिंग बंद है। इससे पहले बीते बुधवार को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इस दौरान भारतीय पोस्ट पर तकरीबन 20 मिनट तक फायरिंग की गई थी।